शिमला : टूटी कंडी में युवक ने फंदा लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला:- थाना बालूगंज के तहत पड़ने वाले आरटीओ के पास 23 वर्षीय युवक रोहित गिल निवासी टूटीकंडी ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने युवक को IGMC अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हिमाचल में आत्म हत्याओं के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इनमें महिलाओं के मुकाबले पुरुष अधिक आत्महत्त्या कर रहे हैं. हिमाचल में पिछले तीन साल में 2000 से ज्यादा लोगों ने मौत को गले लगा लिया. जिनमें तीन गुणा अधिक पुरुष हैं.

अधिकतर आत्महत्याएं घरेलू समस्याओं, लम्बे समय से बीमारी के कारण, मानसिक संतुलन खो देने, तनाव, पारिवारिक कलह, आधुनिक जीवन शैली, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, प्रेमी-प्रेमिका के संबंधों में तनाव, आर्थिक स्थिति और सहनशीलता की कमी के कारण हो रही हैं. शिमला में ही एक साल में 100 के करीब आत्म हत्याएं की है. युवा पीढ़ी भी आत्महत्याएं कर रही हैं.


Spaka News
Next Post

सात हजार विधवा एवं एकल नारियों को गृह-निर्माण में सहायता प्रदान करेगी प्रदेश सरकारः मुख्यमंत्री

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत पात्र विधवा एवं एकल नारियों को घर निर्मित करने के लिए 1.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने […]

You May Like