हमीरपुर के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देंगी अर्जुन अवार्ड…………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2022 की सोमवार को घोषणा के साथ ही हिमाचल को बड़ी $खुशखबरी मिली है. प्रदेश के हमीरपुर जिला के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर को इस बार अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है. हमीरपुर जिला के पटनौण के रहने वाले वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने हाल ही में बर्मिंघम में आयोजित राष्ट्रमंडल खेल-2022 में भारत को रजत पदक दिलाया था. विकास ने 96 किलोग्राम भारवर्ग में कुल 346 किलोग्राम भार उठाकर पदक अपने नाम किया था. उन्होंने स्नैच में 155 किलोग्राम, जबकि क्लीन एंड जर्क में 191 किलोग्राम भार उठाया. विकास ने उससे पहले भी 2018 में गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था, जबकि 2014 के ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में वह भारत को रजत पदक दिला चुके हैं.

इस तरह लगातार तीसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने पदक अपने नाम किया. उधर, टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल अंचता को इस बार के खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है. अर्जुन अवार्ड के लिए विकास ठाकुर सहित 25 खिलाडिय़ों को चुना गया है. सात कोच द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित होंगे. वहीं, चार खिलाड़ी ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 नवंबर को सभी खिलाडिय़ों और कोच को पुरस्कार प्रदान करेंगी.


Spaka News
Next Post

आईजीएमसी में 18 नवम्बर से आयोजित होगा शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा तीन दिवसीय सम्मेलन

Spaka News इन्दिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला के शल्य चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक ने आज यहां बताया कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर    18 नवम्बर, 2022 को महाविद्यालय के सभागार में प्रातः 10.30 बजे तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे।उन्होंने बताया कि आईजीएमसी के शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा एसोसिएशन ऑफ […]

You May Like