20 जुलाई 2022 राशिफल: आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपकी कई योजनाएं समय पर पूरी होंगी। परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहेगा।
यह राशिफल नाम राशि के अनुसार है या जन्म राशि के अनुसार
एस्ट्रोसेज के विशेषज्ञ ज्योतिषियों का मानना है कि दैनिक फलादेश को जन्म राशि के अनुसार देखना बेहतर है। अगर आपको जन्म राशि नहीं पता तो आप अपनी नाम राशि से भी भविष्यफल देख सकते हैं। पुराने समय में वैसे भी नाम, राशि के हिसाब से ही रखे जाते थे। कई पंडितों का मानना है कि नाम राशि, जन्म राशि के बराबर ही महत्वपूर्ण है।
मेष | Aries
(जिनका नाम अ, ल, इ से शुरू होता है)
मेष राशि के लोगों के बॉस और उच्चाधिकारियों के साथ ऑफिशियल संबंध उन्नति की ओर ले जा सकते हैं. व्यापारी वर्ग अपने अधीनस्थों के काम पर निगाह रखें, सारा काम उन्हीं के सहारे छोड़ देना उचित नहीं होगा. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहने वाला है, वह जो भी परीक्षा देंगे उसमें सफलता प्राप्त करेंगे. विवाह के रिश्ते की बात चल रही हो तो जांच पड़ताल करने में किसी तरह की कोताही न बरतें, संतुष्ट होने के बाद ही हां बोलें. चिकनाई युक्त और अधिक मिर्च मसाले वाले भोजन को करने से बचना चाहिए. खुद गलतियां कर दूसरों को कुछ कहने का मौका न दें, ध्यान से काम करें तो गलती ही नहीं होगी.
वृष | Taurus
(जिनका नाम ब, व, उ, ए से शुरू होता है)
इस राशि के लोगों को पुरानी कंपनी से पुनः नौकरी के लिए ऑफर मिल सकता है, कोशिश करनी चाहिए. दूध के व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा, आपको क्वालिटी पर भी ध्यान देना होगा. यह काम लोगों के स्वास्थ्य से भी जुड़ा है. युवा वर्ग मनोबल के आधार पर ही आगे बढ़ेंगे, अपना मनोबल सदैव ऊंचा रखें और आत्मविश्वास से काम करें. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा करने का मौका मिलेगा, सावन के महीने में यह यात्रा आपको अच्छा फल प्रदान करेगी. सेहत ठीक रखने के लिए रूटीन चेकअप कराना बेहतर होगा ताकि कहीं कोई गड़बड़ी है तो सामने आ जाए और इलाज कराया जा सके. वर्तमान समय की परिस्थितियों को समझते हुए दिन की प्लानिंग करिए और फिर उसके अनुसार ही चलिए.
मिथुन | Gemini
(जिनका नाम क, छ, घ, ह से शुरू होता है)
मिथुन राशि के लोग कार्य समय पर पूरा होने से खुद को बहुत कॉन्फिडेंट महसूस करेंगे. शेड्यूल बना कर चले तो कभी दिक्कत नहीं आएगी. कारोबार अच्छा चलेगा लेकिन कानूनी दांवपेच की स्थिति से बच कर रहें, कानूनी पचड़े में फंसने से काम प्रभावित होगा. आईटी सेक्टर के युवाओं को कठोर मेहनत करना चाहिए, इस क्षेत्र में बहुत कड़ी प्रतिस्पर्धा है जिसके लिए मेहनत ही एकमात्र रास्ता है. कोई ऐसी कोई गलती न करें जिससे परिवार के मान-सम्मान को ठेस पहुंचे और लोग भला बुरा कहें. सेहत को लेकर सतर्क रहें, आज सामान्य रोगों से भी स्वास्थ्य बिगाड़ सकता है इसलिए अपना ध्यान रखिए. पूजा पाठ में अच्छा मन लगेगा, कोई धार्मिक पुस्तक पढ़ें और इच्छा हो तो ताली बजाकर भजन भी गाएं.
कर्क | Cancer
(जिनका नाम ड, हे से शुरू होता है)
इस राशि के जो जातक काम की नई शुरुआत कर रहे हैं वे किसी का मार्गदर्शन लेते रहें. स्टील के व्यापारियों को आज अच्छा मुनाफा होगा, अन्य कारोबार भी बिक्री मंदी के बीच झूलते नजर आएंगे. सलाहकारों को अपने पास ही रखें और मुद्दों पर उनसे सलाह लेकर अपना रास्ता सुगम करते हुए चलें. घरेलू मामलों में राय देनी पड़ सकती है, यदि कोई राय मांगे तो बिल्कुल निष्पक्ष हो कर सलाह दें. पुराने चल रहे रोगों से मुक्ति मिलेगी जिससे मन आनंदित रहेगा लेकिन किसी तरह की लापरवाही न करें. लेखन से जुड़े लोग अपनी कलम पर ध्यान दें.और उसमें निखार लाने का निरंतर प्रयास करें.
सिंह | Leo
(जिनका नाम म, ट से शुरू होता है)
सिंह राशि के लोगों का उच्च अधिकारी वर्ग से अच्छा संपर्क बनेगा जो भविष्य में कभी भी लाभ देगा. आनाज के व्यापारियों को आर्थिक आय में वृद्धि की संभावनाएं, उन्हें अपने स्टाक की चिंता भी करनी चाहिए. युवा वर्ग अपने साहस और पराक्रम से सफल होंगे, बस अपनी दृष्टि अर्जुन की तरह लक्ष्य पर केंद्रित रखें. पारिवारिक वाद-विवाद के कारण कठिनाइयां आएंगी जिनका समाधान आपको सूझबूझ के साथ करना होगा. पेट में यदि कोई सिस्ट है तो सजग हो जाएं, इसका उचित तरीके से इलाज कराएं, लापरवाही कतई न करें. अनाज का दान करिए यह आपके पुण्यों को और भी बढ़ाएगा, यही पुण्य भविष्य संवारने में अच्छी भूमिका अदा करेंगे.
कन्या | Virgo
(जिनका नाम प, ठ, ण, ट से शुरू होता है)
इस राशि के लोगों का नाम नई नौकरी के लिए आवेदन में आ सकता है, उन्हें प्रयास करने में ढिलाई नहीं करनी चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री अच्छी होगी तो मुनाफा भी ठीक ही प्राप्त होगा, अपने स्टाक की कमी न होने दें. युवा वर्ग अपनी गुप्त बाते किसी से शेयर न करें, शेयर करने पर बातें इधर उधर जा सकती हैं जिससे परेशानी खड़ी हो सकती है. पुराने रिश्तेदारों से संपर्क स्थापित होंगे, बातचीत होगी तो आपको भी अच्छा लगेगा और उन्हें भी. विभिन्न रोगों से बीमार चल रहे लोगों को सेहत के मामले में सजग रहना होगा. दूसरों के तर्क वितर्क की स्थिति से अपने को दूर रखें अन्यथा आप भी इसमें उलझ जाएंगे और निकलना मुश्किल होगा.
तुला | Libra
(जिनका नाम र, त से शुरू होता है)
तुला राशि के जो लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें आज ट्रांसफर लेटर मिल सकता है, अपना सामान पैक कराने की तैयारी कीजिए. कारोबारियों के मन में कई विचार उत्पन्न होंगे, ऐसे में बदलाव को लेकर भी दिमाग में कई आइडिए आएंगे. युवा अपने टैलेंट को पहचानें और उसी टैलेंट को हथियार बनाएं क्योंकि आपके आगे बढ़ने का समय आ गया है. परिवार के सदस्यों की गलतियों को बहुत बड़ा न बनाए बल्कि उन्हें समझाकर माफ कर दें, किसी बात को इशू नहीं बनाना चाहिए. आंतों में सूजन जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा. विवाह या धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेना होगा, प्रसन्नता के साथ जाएं और वहां पर एन्जॉय करें.
वृश्चिक | Scorpio
(जिनका नाम न, य से शुरू होता है)
इस राशि के लोगों को शोध परक काम के लिए और फोकस करने की सलाह है, ऐसा करने पर ही शोध पूरा हो सकेगा. कारोबारी अपने कर्मचारियों से काम लेने के लिए अपने व्यवहार को नरम रखें, कठोर व्यवहार की हर समय आवश्यकता नहीं रहती है. किसी भी कार्य में मन नहीं लगने से युवा परेशान रहेंगे, मूड बदलने के अपने पसंदीदा काम को करें. जो लोग अपने परिवार से दूर रहते हैं, ऐसे लोगों का घर वापसी का प्लान बनेगा, त्योहार भी आने वाले हैं. गर्भवती महिलाएं अलर्ट रहें और कोई भी ऐसा काम न करें जिन्हें डॉक्टर ने मना कर रखा है. सकारात्मक लोगों के संपर्क में रहकर उनसे एडवांटेज लेने का प्रयास करना चाहिए.
धनु | Sagittarius
(जिनका नाम ये, ध, फ, भ से शुरू होता है)
धनु राशि के लोग आवश्यक कार्य जल्दबाजी में न करते हुए धैर्य पूर्वक करें तभी सफलता प्राप्त होगी. टेलीकम्युनिकेशन के व्यापारी मुनाफा कमाएंगे, उनके पास सप्लाई के बड़े आर्डर आ सकते हैं. युवा अपने काम का प्रारंभ हनुमान जी की आराधना से करें, उनका नाम ही संकट मोचक है तो वह संकट दूर करेंगे. परिवार में वरिष्ठ जनों के क्रोध से बचें और अपने से वरिष्ठजनों की आज्ञा का पालन करते हुए उन्हें संतुष्ट रखें. आंखों से संबंधित कोई समस्या हो सकती है, डॉक्टर की सलाह से आई ड्रॉप का इस्तेमाल करें. सामाजिक कार्यों में सफलता मिलेगी जिससे आपको यश की प्राप्ति होगी, समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.
मकर | Capricorn
(जिनका नाम भो, ज, ख, ग से शुरू होता है
इस राशि के लोगों को बॉस ज्यादा जिम्मेदारी दे सकते हैं, जिसे पूरा करने पर भविष्य में पदोन्नती का आश्वासन मिल सकता है. होटल और रेस्टोरेंट के कारोबारी अच्छा लाभ कमाएंगे, उनके यहां कोई बड़ी पार्टी हो सकती है. मन चाही सफलता न मिलने से निराशा के भंवर न फंसे और अगली बार और अधिक मेहनत से परीक्षा में बैठें. संतान के विवाह को लेकर चिंतित नजर आएंगे, यह स्वाभाविक भी है, अच्छे मैच की तलाश जारी रखिए. वाहन संभलकर चलाएं और गति नियंत्रित रखें नहीं तो गिर कर चोट लगने की आशंका है. जानवरों की सेवा करें, गाय कुत्ता आदि पालतू जानवरों की सेवा करें, उन्हें चारा पानी दें.
कुंभ | Aquarius
(जिनका नाम गु, स, श, ष, द से शुरू होता है)
कुंभ राशि के लोगों को अन्य दिनों की भांति आज भी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, तभी काम में सफल होंगे. हार्डवेयर के व्यापारी आर्थिक लाभ को पा कर प्रसन्न रहेंगे, काफी समय के बाद अच्छे आर्थिक लाभ की स्थिति बनेगी. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्षमता से अधिक मेहनत करनी होगी, इससे पीछे न हटें. यदि आपकी मां कई दिनों से बीमार चल रही हैं तो उन्हें अब बीमारी में आराम मिलेगा. अकारण ही स्वास्थ्य में गिरावट आएगी तो काम में जुटे रहने के बजाय तुरन्त रिलैक्स करना बेहतर होगा. आस-पड़ोस के विवाद को देखकर मन खराब हो सकता है लेकिन आप कर भी क्या सकते हैं किसी को समझाने का प्रयास न करें.
मीन | Pisces
(जिनका नाम दि, चा, झ, थ से शुरू होता है)
इस राशि के लोगों के सहकर्मी विरोधी के रूप में काम में अड़ंगा लगा सकते हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है. खुदरा व्यापारियों को ग्राहकों को लेकर सतर्क रहना होगा, ग्राहक आपको आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. युवाओं को अपना उद्देश्य पूरा करने में सफलता मिल सकती है, परिश्रम करने का परिणाम सदैव अच्छा होता है. घर में अच्छा वातावरण देखने को मिलेगा, सभी लोग प्रेम से बात करेंगे और एक दूसरे के प्रति समर्पित रहेंगे. चेस्ट से संबंधित दिक्कतें परेशान करेंगी, चेस्ट कंजेशन की संभावना दिख रही है इसलिए ठंडी चीजों का सेवन न करें. धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति में मजबूती नज़र आएगी, आर्थिक कमजोरी को लेकर आप परेशान भी थे.