हिमाचल में बुधवार से मौसम करवट बदलेगा। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि बुधवार और वीरवार को प्रदेश के मध्यम एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फ बारी की संभावना है। इसको लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है.
हालांकि मंगलवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा और पूरा दिन धूप खिली रही. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों मौसम साफ था जिस वजह से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई थी. राजधानी शिमला में भी तापमान 24 डिग्री तक पहुंच गया है जिसके चलते दिन में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. लेकिन अब एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा. बारिश होने से प्रदेश में लोगों को गर्मी से भी राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम वैज्ञानिक संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि (Himachal Weather Update) पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला, किन्नौर के क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 24 मार्च तक (rain alert himachal) मौसम खराब बना रहेगा जबकि 25 मार्च से मौसम साफ रहेगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है जिससे तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है. शिमला में तापमान 23 डिग्री पार कर चुका है जबकि अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा ऊना में 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा अन्य हिस्सों में भी तापमान में वृद्धि की जा रही है. वहीं, यदि आने वाले दिनों में बारिश होती है तो लोगों को गर्मी से भी राहत मिलेगी.