शिमला पानी के लिए करना पड़ सकता है दो तीन का इंतज़ार, अस्पतालों में भी पानी की किल्लत…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

भारी बरसात के बाद शिमला के जल स्रोतों में पानी भर गया है गाद् आने से पानी की आपूर्ति बाधित हो गई हैं। ऐसे में शिमला के लोगों को पानी के लिए दो-तीन दिन का इंतजार करना पड़ सकता है। शिमला के अस्पतालों में भी पानी की समस्या है। अस्पताल प्रशासन ने पानी की व्यवस्था की मांग करते हुए टैंकर से पानी मुहैया करवाने की उम्मीद जाहिर की है। शिमला के लोगों को भी टैंकरों का ही सहारा होगा।


Spaka News
Next Post

राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 05 अभी भी बंद, पड़ें सोलन आने रोड मैप...

Spaka Newsज़िला प्रशासन सोलन द्वारा सूचित किया गया है कि चण्डीगढ़ से सोलन की ओर आने वाले छोटे वाहनों को परवाणू-जं़गेशू-कसौली-धर्मपुर होकर सोलन तक आना है। यह मार्ग केवल सोलन की ओर आने वाले छोटे वाहनों के लिए है।राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 05 अभी भी बंद है। Spaka News

You May Like