हिमाचल : HRTC चालक पर हमला,ड्राइवरों की चेतावनी, आरोपी को गिरफ्तार ना किया तो नहीं चलाएंगे बसें……..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कालाअंब में एक एचआरटीसी बस चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान चालक के सिर पर किसी नुकीली चीज से वार किया गया, जिससे चालक घायल हो गया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार करीब 5:30 बजे की है। बस स्टैंड के नजदीक जाम लगा हुआ था। इस दौरान एचआरटीसी बस चालक रणदेव सिंह एक ट्रक ड्राइवर की मदद के लिए बस से नीचे उतरा था।

इसी बीच दो बाइकर्स ने एचआरटीसी चालक को हल्की टक्कर मार दी। चालक ने जब उन्हें रुकने को कहा तो युवकों ने चालक के सिर पर किसी नुकीली चीज से वार कर दिया, जिससे चालक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। जानकारी ये भी है कि बस कालाअंब से नाहन (Nahan) की तरह आ रही थी। एचआरटीसी चालक नाहन के कौला वाला भूड़  का निवासी बताया जा रहा है। 

हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि सिरमौर के कालाअंब में एचआरटीसी चालक के साथ एक बाइक सवार ने मारपीट हुई और आरोपी मोके से फरार हो गया है। हैरानी है कि उसे अभी तक पकड़ा नहीं गया । जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए प्रबधन से ओर पुलिस से मांग की गई और यदि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो प्रदेश भर में एचआरटीसी के चालक सेवाएं बन्द कर देंगे और प्रदेश भर में चक्का जाम किया जाएगा। साथ ही भविष्य में जिस रूट पर भी चालक के साथ मारपीट होगी उस रूठ पर कोई भी बस नहीं चलाई जाएगी।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने सुन्दरनगर में संस्कृत उत्कर्ष महोत्सव की अध्यक्षता की

Spaka Newsराज्य सरकार टीजीटी संस्कृत शिक्षकों को शीघ्र ही प्रदेश में अन्य टीजीटी शिक्षकों के समान लाभ प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मण्डी जिला के सुंदरनगर में संस्कृत भारती हिमाचल प्रदेश और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संस्कृत-उत्कर्ष महोत्सव की अध्यक्षता करते […]

You May Like