कालाअंब में एक एचआरटीसी बस चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान चालक के सिर पर किसी नुकीली चीज से वार किया गया, जिससे चालक घायल हो गया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार करीब 5:30 बजे की है। बस स्टैंड के नजदीक जाम लगा हुआ था। इस दौरान एचआरटीसी बस चालक रणदेव सिंह एक ट्रक ड्राइवर की मदद के लिए बस से नीचे उतरा था।
इसी बीच दो बाइकर्स ने एचआरटीसी चालक को हल्की टक्कर मार दी। चालक ने जब उन्हें रुकने को कहा तो युवकों ने चालक के सिर पर किसी नुकीली चीज से वार कर दिया, जिससे चालक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक छोड़ कर मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है। जानकारी ये भी है कि बस कालाअंब से नाहन (Nahan) की तरह आ रही थी। एचआरटीसी चालक नाहन के कौला वाला भूड़ का निवासी बताया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि सिरमौर के कालाअंब में एचआरटीसी चालक के साथ एक बाइक सवार ने मारपीट हुई और आरोपी मोके से फरार हो गया है। हैरानी है कि उसे अभी तक पकड़ा नहीं गया । जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्होंने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए प्रबधन से ओर पुलिस से मांग की गई और यदि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो प्रदेश भर में एचआरटीसी के चालक सेवाएं बन्द कर देंगे और प्रदेश भर में चक्का जाम किया जाएगा। साथ ही भविष्य में जिस रूट पर भी चालक के साथ मारपीट होगी उस रूठ पर कोई भी बस नहीं चलाई जाएगी।