हिमाचल : वीरेंद्र शर्मा प्रदेश विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बने ,3 IAS के साथ HPAS के विभागों में फेरबदल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल सरकार ने आज सोमवार को तीन IAS और एक HAS अधिकारी की ट्रांसफर तथा एक HAS को एडिश्नल चार्ज दिया है। वर्ष 2012 बैच के IAS एवं डायरेक्टर विजिलेंस कम स्पैशल सेक्रेटरी टू सीएम व होम डिपार्टमेंट राजेश्वर गोयल को हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाय कॉर्पोरेशन का नया प्रबंध निदेशक लगाया है।

राजेश्वर गोयल स्टेट इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन के अतिरिक्त कार्यभार पहले की तरह देखते रहेंगे। 2016 बैच के स्पैशल सेक्रेटरी गृह मनोज कुमार चौहान को डायरेक्टर विजिलेंस लगाया है। वह स्पैशल सेक्रेटरी टू सीएम अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे।

वर्ष 2020 बैच के आईएएस एवं एसडीएम (सिविल) करसोग ओम कांत ठाकुर को एसडीएम मंडी लगाया गया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है।

वीरेंद्र शर्मा प्रदेश विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बने

वर्ष 2007 बैच के HAS एवं सेक्रेटरी स्टेट फूड कमीशन वीरेंद्र शर्मा को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय समरहिल शिमला का रजिस्ट्रार लगाया है। वीरेंद्र शर्मा के कार्यभार संभालने के बाद एक्ता कॉप्टा रजिस्ट्रार के पद से भारमुक्त हो जाएंगी। सगरकार ने SDM थुनाग बछीतर सिंह SDM करसोग का अतिरिक्त कार्यभार दिया है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 20 जून 2023, Aaj Ka Rashifal 20 June 2023: आज इन राशियों को बजरंग बली का मीलेगा आशीर्वाद, जानिए 12 राशियों का भाग्य..........

Spaka Newsहिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि आज का राशिफल कैसा होगा। दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को आज के दिन कुछ खास […]

You May Like