जब किस्मत हो मेहरबान तो कुछ भी मुमकिन है ऐसा ही कुछ dream11 में मंगलवार को CSK Vs GT मैच में चंबा के चचोह गाँव से संबंध रखने वाले विपन ठाकुर ने ड्रीम 11 पर जीते 1 करोड़, Dream11 मोबाइल एप क्रिकेट की दुनिया में आज तेजी से सक्रिय हो रहा है जिस पर हर दिन करोड़ों लोग पैसे लगते हैं लेकिन क्यों की किस्मत चमक जाती है कहीं हमको केवल सिक्योरिटी ही वापस आती है। सत्य भाजी dream11 एप्लीकेशन ने हिमाचल प्रदेश के कई युवा को करोड़पति बन चुकी है वहीं कहीं को लाखों रुपए जीत चुकी है इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा मंडी समेत कई जिलों के युवा लखपति व करोड़पति बने हुए हैं
नोट: इस खबर के माध्यम से spaka news किसी भी dreem11 को प्रमोट नहीं कर रहा है। अगर कोई पाठक इस तरह की लीग में हिस्सा लेता है तो जोखिम के प्रति वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
Dream11 : हिमाचल के एक और शख्स चंबा के चचोह गाँव से संबंध रखने वाले विपन ठाकुर ने ड्रीम 11 पर जीते 1 करोड़
