विनय आर्य बने करोड़पति, my 11 circle में जीती ऑडी कार

Avatar photo Spaka News
Spaka News

वैसे तो जुआ खेलने और सट्टा लगाने की सलाह किसी को भी नहीं दी जाती है लेकिन इस खेल में जहां जब हजारों लोग डूबते हैं तब जाकर किसी एक ही किस्मत चमकती है इस बात से भी नहीं नकारा जा सकता है। अगर बात करें उत्तराखंड युवाओं की तो dream11 और my11circle से कई युवा अब तक मालामाल हो चुके हैं। इसी कड़ी में देहरादून के विनय ने 49 रुपए की एंट्री फीस से टीम बनाकर 871.5 पॉइंट हासिल कर 1 करोड़ रुपए जीतने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर लिया।

चल रहे आईपीएल मैच के दौरान आज फिर एक खबर देहरादून से सामने आ रही है जहां देहरादून के नेहरू कॉलोनी निवासी विनय आर्य ने my11circle एप में राजस्थान और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच के लिए टीम बनाकर 1 करोड़ रुपए की धनराशि और एक ऑडी कार जीती है। इतनी बड़ी रकम और ऑडी कार जीतने के बाद जहां विनय की खुशी का ठिकाना नहीं है वही उनके परिवार में भी हर्षोल्लास का माहौल है इसके साथ ही उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।


Spaka News
Next Post

कांगड़ा बनेगी पर्यटन राजधानी: ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु

Spaka Newsआधुनिक सुविधाओं के आधार पर विकसित होगा पर्यटन क्षेत्र का आधारभूत ढांचा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पर्यटन राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है। प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के तौर पर विकसित करने […]

You May Like

Open

Close