मिसालः टिहरी गढ़वाल के विजय सेमवाल ने 59 वर्ष में उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

त्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल जिले के निवासी 59 वर्षीय विजय सेमवाल ने साबित कर दिया है कि जज्बा हो तो शिक्षा, सीख और दोस्ती उम्र या संसाधनों की मोहताज नहीं होती। इरादे पक्के हों और सोच सकारात्मक, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं। आपको बता दें की जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम पंचायत नेग्याणा मगरौं निवासी विजय सेमवाल ने हाल ही में टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट विषय पर नेट क्वालीफाई किया है। उनकी इस सफलता की खास बात यह है कि वे यूपी गढ़वाल मंडल विकास निगम में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे और सेवानिवृत्त होने के बाद घर पर ही रहकर निरंतर पढ़ाई जारी रखी और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर बिना किसी कोचिंग के नेट क्वालीफाई किया है। विजय बताते हैं कि इस परीक्षा में सफलता पाने का उनके मन में जुनून था। इसके लिए उन्होंने न तो कोई कोचिंग ली और न ही ऑनलाइन पढ़ाई की। वह बताते हैं कि जो भी पुस्तकें उनके पास उपलब्ध थी उन्हीं को लगातार पढ़ते रहे, और उनकी इसी कड़ी मेहनत और लगन ने उन्हें सफलता मिली।

जानकारी अनुसार, विजय सेमवाल ने वर्ष 2012 में उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी से टूरिज्म मैनेजमेंट में परास्नातक की डिग्री हासिल की। इससे पहले उन्होंने वर्ष 1990 में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से टूरिज्म मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है। इसके बाद उनकी गढ़वाल मंडल विकास निगम में नौकरी लग गई। वर्ष 2020 में निगम की सेवा से विरत होने के बाद भी उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी। वह भविष्य में टूरिस्ट मैनेजमेंट में शोध कर पीएचडी करना चाहते हैं।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 5 फरवरी 2024, Aaj Ka Rashifal 5 February 2024: दूर की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता,माहौल खुशनुमा रहेगा, जानिए अपना आज का राशिफल………

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like