22 जुलाई से आईजीएमसी में नहीं होगी यूरोलॉजी की ओपीडी, सेवायें केवल AIIMS चमियाणा में ही उपलब्ध होगी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान महाविद्यायल एवम चिकित्सालय, शिमला हिमाचल प्रदेश
प्रैस विज्ञाप्ति
इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवम चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 राहुल राव ने जन साधारण को पुनः सूचित करते हुए यह बताया है कि दिनांक 22.07.2024 से आई०जी०एम०सी० अस्पताल में युरोलॉजी (Urology ) विभाग की सभी तरह की ओ०पी०डी० ( OPD) सेवायें केवल AIIMS चमियाणा में ही उपलब्ध होगी । आई०जी०एम०सी० शिमला में युरोलॉजी (Urology ) ओ०पी०डी० सेवा उपलब्ध नही होगी । विभागाध्यक्ष डॉ० पम्पोश रैना द्वारा अस्पताल को सूचित किया गया है कि अगले सप्ताह दिनांक 22.07.2024 से युरोलॉजी की ओ०पी०डी० AIIMS चमियाणा में प्रति सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को उपलब्ध होगी । इस दौरान छोटी शल्य प्रक्रिया को भी AIIMS चमियाणा में क्रियान्वित की जायेगी। हालांकि इस विभाग से संबंधित Emergency और मुख्य operations की सेवायें पहले की तरह IGMC Shimla में ही उपलब्ध होगी ।
AIIMS चमियाणा के प्रधानाचार्य के Dr. Brij Sharma ने बताया कि, Gastroenterology विभाग की एक अतिरिक्त OPD, AIIMS चमियाणा में प्रति शुक्रवार को शुरू की गई है । इसके साथ – 2 IGMC शिमला में गैस्टो विभाग की रूटीन ओ०पी०डी० की सेवा पहले की तरह प्रति सोमवार, बुधवार दोपहर बाद ) तथा वीरवार को मिलेगी ।
IGMC शिमला के चिकित्सा अधीक्षक Dr. Rahul Rao ने जन साधारण को निवेदन करते हुए, इस कार्य में सहयोग देने का आग्रह किया है । उन्होंने यह भी बताया है कि, हिमाचल प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने के लिये कटिबद्ध है, और सुविधाओं को आम लोगों में बढावा देने के लिये phased manner में urology विभाग को AIIMS Chamiyana में shift करने में पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है ।



Spaka News
Next Post

हिमाचल समाचारः अब एक क्लिक में देखें 20 July 2024 के प्रादेशिक समाचार

Spaka NewsHimachal Samachar 20 07 2024 Spaka News
Featured Video Play Icon

You May Like