शहरी विकास मंत्री ने किया स्मारिका का विमोचन

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां राष्ट्रीय विकास संस्था हिमाचल प्रदेश, शिमला की वार्षिक स्मारिका समाज कल्याण के सातवें संस्करण का विमोचन किया।

        इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने राष्ट्रीय विकास संस्था हिमाचल प्रदेश, शिमला द्वारा लगभग 15 वर्षों से समाज कल्याण, निर्धन तथा पिछड़े वर्गों के उत्थान में दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि संस्था ने कोरोना महामारी के दौरान भी मानव जाति के कल्याण के लिए विभिन्न कार्य किए। संस्था द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों से लोगों को भी समाज कल्याण के प्रति प्रेरणा मिलेगी।

    सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्मारिका में समाज सेवा से संबंधित लेख तथा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित लेख संकलित किए गए हैं, जिससे लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत होगी।

    इस अवसर पर राष्ट्रीय विकास संस्था हिमाचल प्रदेश, शिमला के अध्यक्ष एवं स्मारिका के मुख्य सम्पादक डॉ. ओ.पी. शर्मा, सह-सम्पादक राजेश शर्मा तथा संस्था की सचिव दीपिका भी उपस्थित थीं।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : कार के कागज दिखाने को कहा तो चालक ने ASI पर तान दी पिस्टल , जाने पूरी खबर

Spaka Newsरोहड़ू में एक कार चालक द्वारा एएसआई पर पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पुलिस की एक टीम रात करीब 8.40 बजे जब एएसआई रंजीत सिंह के नेतृत्व में ट्रैफि क ड्यूटी पर तैनात थी तो आने-जाने वाले […]

You May Like