ऊना : किसी ने ठीक ही कहा है कि आजकल किसी की मदद करने का जमाना ही नहीं है। ऐसा ही एक मामला ऊना (Una) के दौलतपुर बाजार में देखने को मिला। यहां एक युवक को अपनी बाइक पर लिफ्ट देना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि अंबोआ का अविनाश जब अपनी बाइक (Bike) पर सवार होकर नगर पंचायत दौलतपुर चौक के बस स्टैंड से मुख्य चौक की तरफ जाने लगा तो एक युवक ने उससे लिफ्ट ली।
बाइक चालक (Bike Driver) अविनाश ने भी उसे बाइक पर लिफ्ट दे दी। मात्र आधे किलोमीटर के सफर में शातिर युवक ने बाइक चालक का पर्स ( Purse) उड़ा लिया। मुख्य चौक में बाइक से उतरने के बाद उक्त शातिर युवक वहां से फरार हो गया। उधर, पीड़ित युवक अविनाश ने बताया कि उसके पर्स में 8000 रुपए नकद थे। इसके साथ ही आईकार्ड (ID Card), एटीएम जैसे महत्वपूर्ण कागजात थे। उक्त वारदात के आरोपी की फोटो सीसीटीवी (CCTV) में दर्ज हो गई है। उन्होंने आम जनमानस से आग्रह किया है कि अगर किसी को उसके कागजात मिलते हैं तो उन्हें लौटा दे।