हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला चंबा का है जहां एक पिकअप हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर मृतकों के शवों को कब्जे में लिया और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है। जानकारी अनुसार हादसा जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत भराड़ी के पास पेश आया है। बताया जा रहा है कि पिकअप ट्राला में सवार होकर ग्रामीण शोक सभा में शामिल होने जा रहे थे।
इसी दौरान भराड़ी के पास सरोग नाला में पिकअप जा गिरी जिससे दो महिलाओं की मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में करीब 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं जिन्हे चुवाड़ी अस्पताल पहुँचाया गया है। यहां कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है जिन्हे चंबा मेडिकल कॉलेज और टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है।