हिमाचल में निजी बस चालकों की सवारियों के लिए मारा मारी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। ताजा मामला मंडी जिला के पंडार से सामने आया है। यहां दो निजी बसों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूली छात्रों सहित कई लोग घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
ताजा मामले में वीरवार सुबह का है। मंडी जिला के पंडार क्षेत्र में दो निजी बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिस कारण बस में सवार करीब एक दर्जन यात्रियों को चोटें आई है। इनमें कुछ स्कूली छात्र भी शामिल है। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह निजी बस “वीआईपी कोच” तत्तापानी से सुंदरनगर व “दिवान कोच” बस सेगल से निहरी की ओर जा रही थी। जैसे ही दोनों बसें पंडार के समीप पहुंची तो पास लेने के चक्कर में दोनों के बीच टक्कर हो गई। जिस कारण बस में सवार 10 लोगों सहित कुछ कॉलेज के छात्र घायल हुए हैं। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि सभी घायल खतरे से बाहर है। मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी दिले राम ने बताया कि हादसे में करीब 10 लोगों को मामूली चोट आई है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है।