हिमाचल के मंडी में आमने सामने टकराई दो निजी बसें, छात्रों सहित 10 यात्री पहुंचे अस्पताल ………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल में निजी बस चालकों की सवारियों के लिए मारा मारी लोगों की जान पर भारी पड़ रही है। ताजा मामला मंडी जिला के पंडार से सामने आया है। यहां दो निजी बसों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूली छात्रों सहित कई लोग घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

ताजा मामले में वीरवार सुबह का है। मंडी जिला के पंडार क्षेत्र में दो निजी बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिस कारण बस में सवार करीब  एक दर्जन यात्रियों को चोटें आई है। इनमें कुछ स्कूली छात्र भी शामिल है। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह निजी बस “वीआईपी कोच” तत्तापानी से सुंदरनगर व “दिवान कोच” बस सेगल से निहरी की ओर जा रही थी। जैसे ही दोनों बसें पंडार के समीप पहुंची तो पास लेने के चक्कर में दोनों के बीच टक्कर हो गई। जिस कारण बस में सवार 10 लोगों सहित कुछ कॉलेज के छात्र घायल हुए हैं।  जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। 

बताया जा रहा है कि सभी घायल खतरे से बाहर है। मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी दिले राम ने बताया कि हादसे में करीब 10 लोगों को मामूली चोट आई है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है।


Spaka News
Next Post

एसजेवीएन ने राजस्‍थान में 1000 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का वित्तीय क्‍लोजर हासिल किया

Spaka Newsश्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने आज अवगत कराया कि राजस्‍थान के बीकानेर में भारत की सबसे बड़ी 1000 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना हेतु वित्तीय क्‍लोजर सफलतापूर्वक हासिल कर लिया गया है। यह परियोजनाएसजेवीएन लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्‍थ कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड […]

You May Like