हिमाचल : ISBT ऊना में दिल्ली से आई HRTC बस में बेसुध हालत में मिले दो व्यक्ति,जाने पूरा मामला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में लौटी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस में सवार दो व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उक्त दोनों व्यक्ति रविन्द्र कुमार (41) पुत्र वासुदेव गांव जाडला कोइडी तहसील गगरेट जिला ऊना और किशोरी लाल (40) पुत्र प्रेम चंद निवासी जाडला कोइडी बेसुध हालत में बस में सवार थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस दिल्ली से ऊना पहुँची थी। जैसे ही बस ऊना बस स्टैंड पहुँची तो दोनों ही व्यक्ति बस में बेसुध हो गए। स्थानीय लोगों और चालक-परिचालक ने दोनों व्यक्तियों को उठाने का प्रयास किया परंतु दोनों बेसुध ही पड़े रहे। जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। माना जा रहा है की दोनों लोगों को रास्ते में किसी ने जहरीला पदार्थ खिलाया है। 

इसके साथ ही इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची परंतु दोनों व्यक्तियों को होश ना आने के कारण उनके बयान दर्ज नहीं किए जा सके। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने पुष्टि की है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : दंपति ने शादी करवाने की मंशा से उठाई थी नाबालिग लड़की,पढ़े पूरी खबर ......

Spaka Newsपालमपुर उपमंडल के तहत एक गांव की नाबालिग बच्ची से रेप करने का मामला सामने आया है। वहीं इस घटना ने पूरे हिमाचल को शर्मसार कर दिया है। आरोपी पालमपुर उपमंडल के तहत आती पंचायत फरेढ़ से है। इस शर्मनाक वारदात में आरोपी गोपाल का उसकी पत्नी रीना ने […]

You May Like

Open

Close