राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है. दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) रोजाना की भविष्य का कथन करता है, जो ग्रह नक्षत्रों की चाल पर निर्भर होता है. अपने इष्टदेव की सोने की मूर्ति बनाकर घर में स्थापित करके रोज़ाना पूजा करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आइये जानते हैं कि मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि के जातको का राशिफल आज मंगलवार को क्या है.
यह राशिफल नाम राशि के अनुसार है या जन्म राशि के अनुसार
एस्ट्रोसेज के विशेषज्ञ ज्योतिषियों का मानना है कि दैनिक फलादेश को जन्म राशि के अनुसार देखना बेहतर है। अगर आपको जन्म राशि नहीं पता तो आप अपनी नाम राशि से भी भविष्यफल देख सकते हैं। पुराने समय में वैसे भी नाम, राशि के हिसाब से ही रखे जाते थे। कई पंडितों का मानना है कि नाम राशि, जन्म राशि के बराबर ही महत्वपूर्ण है।
मेष | Aries
(जिनका नाम अ, ल, इ से शुरू होता है)
मेष राशि के विदेश में कार्य कर रहे लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है. इसलिए पार्टी देने के लिए तैयार हो जाएं. व्यापारियों को मुश्किलों से लड़ने के लिए हिम्मत रखनी होगी. तभी वह नई चुनौतियों से लड़ पाएंगे. युवा किसी बात को सुलझाने का प्रयास न करें वरना वह स्वयं कानूनी तौर पर फंस सकते हैं. परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए आर्थिक समस्याओं से जूझते नजर आ सकते हैं. आर्थराइटिस के मरीजों को दर्द का सामना करना पड़ सकता है, डॉक्टर से परामर्श करके ही कोई दवा लें.
वृष | Taurus
(जिनका नाम ब, व, उ, ए से शुरू होता है)
इस राशि के लोग पुरानी गलती से कुछ सीखने का प्रयास करें न कि उसे दोहराने का. शादियों के सीजन की शुरुआत के कारण कॉस्मेटिक्स के व्यापार में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ जाएंगी, जिससे आज आपको बड़ा मुनाफा होगा. युवा अपने परफेक्शन के गुणों के कारण छोटे भाई बहनों के प्रेरक बनेंगे. जीवनसाथी का सपोर्ट आपके रिश्ते को पहले से और अधिक मजबूत तो करेगा ही साथ ही प्रेम भी बढ़ेगा. यदि कोई ऑपरेशन कराना है तो उसे और अधिक पेंडिंग में मत डाले, डॉक्टर की सलाह से अब करा लेना चाहिए.
मिथुन | Gemini
(जिनका नाम क, छ, घ, ह से शुरू होता है)
मिथुन राशि के लोग आज सारा दिन ऑफिस के कार्यों को लेकर व्यस्त रहेंगे, जिस कारण व्यवहार कुछ चिड़चिड़ा हो सकता है. व्यापारी वर्ग पैतृक विवादों को लेकर बड़ी जीत हासिल करेंगे, जी हां आज आपको पैतृक विवादों को सुलझाने में सफलता मिलेगी. युवाओं को स्किल को बढ़ाने पर फोकस बढ़ाना होगा. इनके यही स्किल्स उन्हें करियर में आगे बढ़ाने में मदद करेंगे. परिवार की चिंता आपको कुछ हद तक परेशान कर सकती है. लेकिन कुछ बातें समय पर छोड़ देनी चाहिए. स्किन पर कुछ भी लगाते समय पहले ही उसकी विस्तृत जानकारी ले लें क्योंकि स्किन एलर्जी होने की आशंका है.
कर्क | Cancer
(जिनका नाम ड, हे से शुरू होता है)
इस राशि के लोगों के सकारात्मक ग्रह आपके फेवर है इसलिए आप आज जो भी काम करेंगे उन सभी में सफलता हासिल करेंगे. कारोबारियों को व्यापार के सिलसिले में विदेशी यात्रा करनी पड़ सकती है, जिसमें काम के साथ साथ मनोरंजन भी हो जाएगा. युवाओं की मित्रों की सूची बढ़ती नजर आ रही है क्योंकि आप नए मित्र बनाने में सबसे आगे है. घर में आपसी मतभेद होने की संभावना है, इसलिए अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखें, जिससे बात आगे न बढ़े. बासी और अनहेल्दी फूड खाने से परहेज करें, फूड प्वाइजन होने की आशंका है.
सिंह | Leo
(जिनका नाम म, ट से शुरू होता है)
सिंह राशि के लोग परफेक्शन के साथ काम को पूरा करने पर फोकस करें न कि जल्दबाजी में काम कर कोई गलती करें. व्यापार के सिलसिले में नए अनुबंध बनते नजर आ रहे हैं. जो कि व्यापारिक तरक्की के लिए कारगर साबित होंगे. युवा दूसरों के साथ सभ्यता से पेश आए, आपका व्यवहार ही आपके चरित्र का निर्माण करता है. संतान यदि गलत मार्ग पर जा रहे हैं तो पर उन पर पैनी नजर रखनी होगी, उनसे मित्रवत तरीके से बात कर उन्हें समझाने का भी प्रयास करें. शुगर के मरीज खाली पेट रहने और किसी बात का तनाव लेने से बचें, तबियत खराब हो सकती है.
कन्या | Virgo
(जिनका नाम प, ठ, ण, ट से शुरू होता है)
इस राशि के लोग अपने अधीनस्थ पर हुक्म न चलाएं ऐसा करने से टीम में तनाव बढ़ सकता है. जो आपके करियर ग्रोथ के लिए ठीक नहीं है. आपके विनम्र स्वभाव के चलते आपसे बड़ी संख्या में ग्राहक जुड़ेंगे, जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. युवा यदि कोई प्रोफेशनली कोर्स करने के लिए विचार कर रहे थे तो अब आप कोर्स कर सकते हैं. परिवार में दूसरों के फैसलों का समर्थन करना होगा. उनके विपरीत जाने पर आपसी संबंध खराब हो सकते हैं. कफ और शीत विकार के शिकार हो सकते है इसलिए ठंडी खाने पीने की चीजों से दूर रहे.
तुला | Libra
(जिनका नाम र, त से शुरू होता है)
तुला राशि के लोग अवकाश के दौरान ऑफिस पर भी निगाह बनाए रखें क्योंकि चोरी होने की आशंका है. व्यापारियों को अपने स्वयं के काम के साथ साथ पैतृक व्यापार को बढ़ाने में सबका साथ देना होगा. युवा दोस्तों के साथ सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि ज्ञान का भी आदान प्रदान करें तो अच्छा होगा क्योंकि ज्ञान बांटने से बढ़ता है. खरीदारी के लिए समय उपयुक्त चल रहा है, यदि होम एप्लायंसेज या कोई वाहन खरीदने की सोच रहें तो खरीद सकते हैं. नॉनवेज आदि का सेवन नहीं करे तो बेहतर होगा. हार्ट पेशेंट खासकर इससे दूर रहे.
वृश्चिक | Scorpio
(जिनका नाम न, य से शुरू होता है)
इस राशि के लोग ऑफिस का माहौल हल्का-फुल्का रखने का प्रयास करें जिससे सहकर्मी और अधीनस्थों का काम में मन लगे. ट्रांसपोर्ट व्यापारी आयात-निर्यात करते समय सभी तरह के दस्तावेज तैयार करके चले अन्यथा कानूनी कार्यवाही के चक्कर में पड़ सकते हैं. युवा कुछ भी करने से पहले कार्यों के परिणाम पहले ही जान लें उसके बाद ही कोई कार्य करें. यदि काफी समय से घर का इंटीरियर चेंज करने के लिए सोच रहें है तो आज का दिन काम कराने के लिए उपयुक्त है. यदि जरूरी न हो तो बीमार लोग किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें, यात्रा करने पर दिक्कत बढ़ सकती है.
धनु | Sagittarius
(जिनका नाम ये, ध, फ, भ से शुरू होता है)
धनु राशि के लोग पर यदि किसी काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो पहले कामों की लिस्ट बना लें और उसके बाद काम करेंगे तो अच्छा रहेगा. व्यापारियों के दिमाग में व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए आज सारा दिन विचार मंथन होता रहेगा. युवा मानसिक वर्क करने के साथ साथ फिजिकली वर्क भी करेंगे तो वह शारीरिक तौर पर फिट रहेंगे. परिवार में गेट टुगेदर की प्लानिंग कर सकते हैं, अपनों के साथ टाइम स्पेंड करके अच्छा लगेगा. ओवर ईटिंग करने से पेट संबंधित रोग पनप सकते हैं, साथ ही वजन भी बढ़ सकता है इसलिए सेहत का खास ध्यान रखें.
मकर | Capricorn
(जिनका नाम भो, ज, ख, ग से शुरू होता है
इस राशि के लोगों पर उच्चाधिकारियों का दबाव मानसिक तौर पर उन्हें परेशान कर सकता है. किसी प्रोडक्ट की अचानक से डिमांड होने के कारण रिटेल व्यापारी आज अच्छा मुनाफा कमाएंगे. युवा समय का मोल समझते हुए उसका सदुपयोग करें. अभी की लापरवाही भविष्य में भारी पड़ सकती है. परिवार में ननिहाल से कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना है. जिसमे आप सभी को शामिल होने का निमंत्रण भी मिल सकता है. ठंड के मौसम में अपना खास ख्याल रखें. वायरल बुखार या डेंगू की चपेट में आ सकते हैं.
कुंभ | Aquarius
(जिनका नाम गु, स, श, ष, द से शुरू होता है)
कुंभ राशि के उच्च पद पर कार्यरत लोग ऑफिस के नियमों का पालन करें, यदि आप ही अनुशासनहीन हो जाएंगे तो आपके अधीनस्थ भी वही काम करेंगे. फैक्ट्री और ऑफिस में अग्निशमन यंत्र तैयार रख लें क्योंकि अग्नि दुर्घटना की आशंका है. युवाओं का उदार व्यवहार लोगों के बीच एक अलग जगह और पहचान बनाएगा. जिससे वह सभी के चहेते बन जाएंगे. दांपत्य जीवन के ताल मेल कुछ बिगड़े नजर आ रहे हैं, जीवनसाथी के साथ मतभेद की आशंका है. सीधे बैठकर काम करें व हल्का भोजन करें. गले में दर्द और जलन की आशंका है.
मीन | Pisces
(जिनका नाम दि, चा, झ, थ से शुरू होता है)
इस राशि के शिक्षा से जुड़े लोग छवि को मजबूत बनाने में सफल होंगे, जिसका असर घर के बच्चों पर भी पड़ेगा. व्यापारी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें और बीच बीच में कारोबार का विज्ञापन भी करते रहे, इससे आपके ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी और आप मुनाफा भी कमाएंगे. युवाओं को चालाकी के साथ काम पूरे करने होंगे जिससे उनका काम भी हो जाए और किसी को पता भी न चले. जो लोग घर से दूर रहकर काम करते है वह लोग फोन के जरिए अपनों के संपर्क में रहें. घर में यदि इस राशि का कोई छोटा बच्चा है तो सर्दी के मौसम से उसे बचा कर रखें क्योंकि उसका स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है.