राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार पर किया जाता है और उनके जीवन में आने वाली संभावित घटनाओं, स्वास्थ्य, प्रेम, व्यवसाय, आर्थिक स्थिति आदि के बारे में जानकारी प्रदान करता है। राशिफल में दिये गये फलादेश को जन्म राशि के अनुसार देखना बेहतर है। अगर आपको अपनी जन्म राशि नहीं पता तो आप अपनी नाम राशि से भी भविष्यफल देख सकते हैं।
यह राशिफल नाम राशि के अनुसार है या जन्म राशि के अनुसार
एस्ट्रोसेज के विशेषज्ञ ज्योतिषियों का मानना है कि दैनिक फलादेश को जन्म राशि के अनुसार देखना बेहतर है। अगर आपको जन्म राशि नहीं पता तो आप अपनी नाम राशि से भी भविष्यफल देख सकते हैं। पुराने समय में वैसे भी नाम, राशि के हिसाब से ही रखे जाते थे। कई पंडितों का मानना है कि नाम राशि, जन्म राशि के बराबर ही महत्वपूर्ण है।
मेष | Aries
(जिनका नाम अ, ल, इ से शुरू होता है)
मेष राशि वालों में काम करने जोश व नशा रहेगा .आपकी प्लैनिंग और कार्य क्षमता बिजनेस को नई गति प्रदान करेगी.बिजनेस की इनकम में बढ़ोतरी आपके चेहरे पर खुशी लाएगी. परिवार में आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने में झिझक न करें, लाइफ पार्टनर की घर के किसी काम में खुले दिल से मदद करें.
वृष | Taurus
(जिनका नाम ब, व, उ, ए से शुरू होता है)
वृषभ पार्टनर के साथ गुड टाइम स्पेंड कर सकते हैं.पूंजी निवेश की प्लैनिंग बना रहे हैं उनको थोड़ा और इंतजार करना चाहिए.फैमली के मध्य तालमेल अच्छा रहने से घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा, परिवार के पुराने संकट और बाधाएँ खत्म होना शुरू हो सकती है.
मिथुन | Gemini
(जिनका नाम क, छ, घ, ह से शुरू होता है)
मिथुन राशि वालों की आज किसी से अनबन हो सकती है. बिजनेस में कुछ वित्तीय बाधाओं को भी महसूस किया जा सकता है.लव और लाइफ पार्टनर से बातचीत करते समय अपनी वाणी पर कंट्रोल रखना होगा.स्टूडेंट्स के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा.
कर्क | Cancer
(जिनका नाम ड, हे से शुरू होता है)
कर्क राशि वालों के शादीशुदा रिश्तों में मधुरता आएगी. आज का दिन आपके लिए आर्थिक रुप से बेहतर रहेगा,जॉब में प्रमोशन के सुखद योग बन रहे हैं, आपके संबंध सभी के साथ बढ़िया रहेंगे और ये काम को और बेहतर बनाने में भी अच्छी भूमिका अदा करेंगे.बिजनेस में आपकी महत्वाकांक्षाएं नई दिशाओं की ओर आपको ले जा सकती है, धन वृद्धि के योग बन रहे हैं.
सिंह | Leo
(जिनका नाम म, ट से शुरू होता है)
सिंह राशि वाले आज टेंशन में रह सकते हैं. लव और लाइफ पार्टनर के साथ रिश्तों में सुधार आएगा.वर्कप्लेस पर को वर्कर से आपका तालमेल शानदार रहेगा. मन से निराशा के बादल हटेंगे जॉब में आपका कॉफिडेंस चरम पर रहेगा.
कन्या | Virgo
(जिनका नाम प, ठ, ण, ट से शुरू होता है)
कन्या राशि वालों को लाइफ पार्टनर के साथ तालमेल बना कर चलना होगा. पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे बिजनेसमैन को पार्टनर की सहमति से ही बिजनेस से जुड़े सारे कार्य करने चाहिए. लाइफ पार्टनर किसी भी मामले में किसी पर भी आंख बंद करके विश्वास नहीं करें.जॉब करने वालों के लिए दिन करियर के क्षेत्र में उन्नति दिलाने वाला है.
तुला | Libra
(जिनका नाम र, त से शुरू होता है)
तुला राशि वालों को मां का ख्याल रखने की जरुरत है. सावधान रहें, कोई बड़े लाभ का लालच देकर जालसाजी कर सकता है. हेल्थ का ख्याल रखें लापरवाही के चलते कोई गंभीर बीमारी हो सकती है. बिजनेस करते हैं तो कोई भी सौदा सोच समझ कर करना होगा.
वृश्चिक | Scorpio
(जिनका नाम न, य से शुरू होता है)
वृश्चिक राशि वालों को आज रिश्तेदारों से मदद मिलेगी.वर्कप्लेस पर सीनियर की मदद से आपका कोई प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है.बिजनेस में प्रोजेक्ट पर काम आपको भविष्य में मुनाफा की गारंटी मिल सकती है.स्टूडेंट्स पढ़ाई पर ध्यान दें.
धनु | Sagittarius
(जिनका नाम ये, ध, फ, भ से शुरू होता है)
धनु राशि वालों को जॉब में सफलता मिल सकती है.फैमली के साथ आप ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करेंगे.आपको लंबे समय से जिस अवसर की तलाश में थे, उन्हें वह मौके मिलने की संभावना है.बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे, बिजनेस में किसी नए विचार पर काम करना स्टार्ट कर सकते हैं.
मकर | Capricorn
(जिनका नाम भो, ज, ख, ग से शुरू होता है
मकर राशि वालों का आत्म सम्मान बढ़ेगा.बिजनेस में अच्छे अवसर आपके हाथ लग सकते है.है.सोशल लेवल पर किसी प्रोग्राम में आपकी उपस्थिति आवश्यक रहेगी.पारिवारिक दृष्टि से दिन बेहद शुभ रहने वाला है क्योंकि घर परिवार से जुड़े मामले हल होते हुए नजर आ रहे हैं.
कुंभ | Aquarius
(जिनका नाम गु, स, श, ष, द से शुरू होता है)
कुंभ राशि वालों को आज लव लाइफ पार्टनर की कोई गलती दुखी कर सकती है.फैमली में आपकी किसी गलती से रिश्ते बिगड़ सकते हैं. वर्कप्लेस पर आज आप टेंशन में रह सकते हैं जिससे काम में मन नहीं लगेगा.।
मीन | Pisces
(जिनका नाम दि, चा, झ, थ से शुरू होता है)
मीन राशि वाले जो जॉब करते हैं उनके लिए उन्नति के द्वार खुल सकते हैं इसके अतिरिक्त उन्हें नई जॉब भी ऑफर हो सकती है..सुख सुविधाओं की पूर्ति के लिए कर्ज लेना अच्छी बात नहीं है, अन्यथा भविष्य में परेशान हो सकते हैं.
उम्मीद है आपको हमारे द्वारा बताया गया राशिफल 25 फ़रवरी 2025 का ये लेख जरूर पसंद आया होगा। कृप्या अपनी कीमती राय हमे कमेंट में बताना ना भूलें। हमारे इस राशिफल को अपने मित्रों के साथ भी शेयर करे..
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। spaka.in इसकी पुष्टि नहीं