हमीरपुर-भोरंज-जाहू रोड पर 20 अक्तूबर तक यातायात बंद, प्रशासन ने जारी किए वैकल्पिक रूट

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर-भोरंज-जाहू रोड 20 अक्तूबर तक बंद, जानिए वैकल्पिक रूट और प्रशासन का बड़ा अपडेट

हमीरपुर।

पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण के तहत अपग्रेड हो रही हमीरपुर-भोरंज-जाहू सड़क पर अब लोगों को एक और महीने तक परेशानी झेलनी होगी। दरअसल, लंबलू से कैहरवीं के बीच सड़क निर्माण कार्य लगातार बारिश और खराब मौसम के चलते समय पर पूरा नहीं हो पाया है। यही कारण है कि जिला प्रशासन ने अब इस मार्ग को 20 अक्तूबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि पहले इस मार्ग को 12 सितंबर तक बंद रखा जाना था, लेकिन परिस्थितियों के चलते अवधि बढ़ानी पड़ी। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि विकास कार्य को समय पर पूरा करने के लिए यह कदम उठाना जरूरी है।

वैकल्पिक मार्ग

  • हमीरपुर से भोरंज जाने वाले वाहन → लंबलू से नुहाड़ा–डुगली–डबरेड़ा होकर कैहरवीं चौक पहुंच सकते हैं।
  • भोरंज से हमीरपुर की ओर आने वाले वाहन → कैहरवीं चौक से झनिक्कर–ताल वाया बढार सड़क का प्रयोग कर सकेंगे।

लोगों को हो रही परेशानी

स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से यह सड़क बंद रहने के कारण स्कूल–कॉलेज जाने वाले छात्र, दैनिक यात्री, और व्यापारी वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। वहीं, छोटे वाहनों को डाइवर्जन रूट पर लंबा सफर तय करना पड़ रहा है।

प्रशासन की अपील

डीसी हमीरपुर ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का ही इस्तेमाल करें और निर्माण कार्य में बाधा न डालें, ताकि सड़क का काम जल्द पूरा कर वाहनों की आवाजाही फिर से सामान्य हो सके।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

12 साल के मासूम ने उठाया खौफनाक कदम, गांव की 3 महिलाओं पर केस दर्ज

Spaka News12 वर्षीय बच्चे की मौत: लिंबडा गांव में प्रताड़ना से मासूम ने जहर खाया, 3 महिलाओं पर मामला दर्ज चिड़गांव/रोहड़ू उप तहसील जांगला के लिंबडा गांव से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। मात्र 12 साल के मासूम बिट्टू ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। […]

You May Like