ऊना जिले के उपमंडल अम्ब के तहत थड़ा में हुई सड़क दुर्घटना में 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल अम्ब लाया गया जहां से 2 गंभीर रूप से घायल लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह नंदपुर-नैहरियां रोड पर थड़ा में पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खाई में गिरकर पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर-ट्राॅली में फंसे हुए घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा।
सड़क हादसे में अमित पुत्र शोभा राम, शोभा राम पुत्र नाथू राम, राजवीर पुत्र लक्षमण, राम्पा पुत्र राजवीर, मीना,बलजीत सिंह पुत्र प्रकाश चंद,रामेश्वर पुत्र गोकुल सभी निवासी थड़ा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राॅली पलटने के दौरान खाई में उगे बांसों के झुंड व पेड़ होने के चलते ट्रैक्टर-ट्राॅली ऊपर ही फंस गई, जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। उधर, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने तेज रफ्तारी व लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है।