टीम इंडिया को अचानक लगा तगड़ा झटका.. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलगा ये खिलाड़ी, इस कारण लौट आया भारत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

इस समय भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहाँ टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के साथ दो मैचो की टेस्ट सीरीज खेल ली है और अब टीम इंडिया, वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है, जोकि आज यानि 27 जुलाई को शाम 7 बजे शुरू होगी. लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को अचानक से एक बड़ा झटका लगा है. खबर है की टीम इंडिया का एक धाकड़ खिलाड़ी वनडे सीरीज को छोडकर भारत लौट आया है, जबकि इस सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को मुख्य गेंदबाज के रूप में चुना गया था. मगर अब सब चीजों को दरकिनार कर ये खिलाड़ी भारत वापस लौट आया है. जिसके बाद टीम इंडिया के स्क्वाड में हडकंप मच गया है

वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वाड में किया गया था शामिल:-

बता दे की ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज है. दरअसल, टेस्ट सीरीज के बाद रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत और नवदीप सैनी को भारत वापस आना था, लेकिन इनके साथ ही मोहम्मद सिराज भी भारत लौट आये. जबकि इन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया था. हालाँकि, इस मसले को लेकर BCCI ने कोई भी जानकारी साझा नहीं की है और नाही सिराज के विकल्प की घोषणा की है, लेकिन एक ख़ास रिपोर्ट में बताया गया की उनके वर्कलोड को देखते हुए अचानक से उन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया गया है.


Spaka News
Next Post

प्रदेश में बड़ा चिड़ियाघर स्थापित करने को केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने दी पूर्व स्वीकृति

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश में एक बड़े चिड़ियाघर की स्थापना के लिए केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सी.जेड.ए.) से पूर्व स्वीकृति प्राप्त हो गई है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत बड़े चिड़ियाघर की स्थापना […]

You May Like