पुलिस को चकमा देकर भाग गया चोरी का आरोपी, देखती रह गई पुलिस………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हमीरपुर जिला में एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया है। यह आरोपी चोरी के केस में पकड़ा गया था और अदालत में पुलिस रिमांड पर लेने के बाद उसे थाना में वापस लाया जा रहा था। इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला के पुलिस थाना बड़सर में चोरी का आरोपी पुलिस कस्टडी से भाग गया। आरोपी पुलिस थाना की दीवार को फांद कर डंगे से दूसरी तरफ कूद गया और पुलिस की पहुंच से दूर निकल गया।

हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए और आरोपी भागने में कामयाब हो गया। आरोपी के पुलिस कस्टडी से भागने पर अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि एक सप्ताह में आरोपियों के भागने का यह दूसरा मामला सामने आया है। ताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आरोपी को अदालत ने छह अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा था। बीते रोज उसका रिमांड खत्म हुआ तो पुलिस उसे लेकर अदालत पहुंची। 

अदालत ने आरोपी को एक बार फिर रिमांड पर भेज दिया। पुलिस की टीम जब उसे अदालत से थाना वापस लेकर पहुंची तो वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया। आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है, जिसने बड़सर बाजार में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।आरोपी के भागने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। हर तरफ नाकाबंदी कर दी गई है। डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद थाना में लाया जा रहा था इस दौरान वह भाग गया। मामले में आरोपी की तलाश जारी है, जल्द ही उसे पकड़कर सलाखों के पिछे किया जाएगा।


Spaka News
Next Post

मंडी पुलिस की अनूठी पहल, प्रदेश में पहली बार आत्महत्या रोकथाम के लिए जारी किया हेल्पलाइन नबंर

Spaka Newsमंडी जिले में सुसाइड के मामलों को कम करने के लिए मंडी पुलिस ने नई पहल शुरू की है। पुलिस आत्महत्या के मामलों में हैल्पलाइन नंबर के माध्यम से रोक लगाएगी। जिले में सुसाइड के मामले आने वाले समय में न बढ़ें, इसके लिए एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने […]

You May Like