हमीरपुर जिला में एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया है। यह आरोपी चोरी के केस में पकड़ा गया था और अदालत में पुलिस रिमांड पर लेने के बाद उसे थाना में वापस लाया जा रहा था। इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला के पुलिस थाना बड़सर में चोरी का आरोपी पुलिस कस्टडी से भाग गया। आरोपी पुलिस थाना की दीवार को फांद कर डंगे से दूसरी तरफ कूद गया और पुलिस की पहुंच से दूर निकल गया।
हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हुए और आरोपी भागने में कामयाब हो गया। आरोपी के पुलिस कस्टडी से भागने पर अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि एक सप्ताह में आरोपियों के भागने का यह दूसरा मामला सामने आया है। ताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आरोपी को अदालत ने छह अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा था। बीते रोज उसका रिमांड खत्म हुआ तो पुलिस उसे लेकर अदालत पहुंची।
अदालत ने आरोपी को एक बार फिर रिमांड पर भेज दिया। पुलिस की टीम जब उसे अदालत से थाना वापस लेकर पहुंची तो वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया। आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है, जिसने बड़सर बाजार में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।आरोपी के भागने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। हर तरफ नाकाबंदी कर दी गई है। डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद थाना में लाया जा रहा था इस दौरान वह भाग गया। मामले में आरोपी की तलाश जारी है, जल्द ही उसे पकड़कर सलाखों के पिछे किया जाएगा।