हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पर्यावरण प्रशिक्षण केंद्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 20 और 21 दिसंबर 2022 को ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद (CEEW) एवं USAID के सहयोग से सतत् उत्सर्जन निगरानी प्रणाली (CEMS) और सतत् प्रवाह गुणवत्ता निगरानी प्रणाली (CEQMS) से सम्बन्धित विषय पर राज्य बोर्ड के बद्दी स्थित पर्यावरण प्रशिक्षण केंद्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जल शक्ति विभाग, शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड और संबन्धित औद्योगिक इकाईयों के लगभग 100 प्रतिभागियों एवं राज्य बोर्ड के तकनीकी अधिकारियों ने भाग लिया।
श्री अपूर्व देवगन (भा.प्र.से.) सदस्य सचिव, हि.प्र. राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड ने अपने सम्बोधन में इस बात पर बल दिया कि अधिक वायु और जल प्रदूषण क्षमता वाले उद्योगों में सतत् उत्सर्जन और प्रवाह निगरानी प्रणाली, पर्यावरण अधिनियमों के तहत निर्धारित मानदंडों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के साथ-साथ वास्तविक समय के आधार पर वायु और जल की गुणवत्ता का आंकलन करने में भी कारगर होती है। यह एक उन्नत तकनीक आधारित प्रणाली है और उद्योगों या अन्य हितधारकों को प्रक्रिया अनुकूलन के साथ समय≤ पर सुधारात्मक उपाय करने में मदद करती है। उन्होंने इस प्रणाली की प्रौद्योगिकी प्रमाणन, निरन्तर जाँच एवं गुणवत्ता विश्वसनीयता की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि इस प्रणाली से केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार सटीक, विश्वसनीय और पुनः सत्यापन योग्य डेटा उत्पन्न किया जा सके।
केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा इस प्रणाली का स्थापन अत्यधिक प्रदूषणकारी उद्योगों की 17 श्रेणियों में अनिवार्य किया गया है। इस श्रेणी के अन्तर्गत, राज्य में ऐसी 21 इकाईयां हैं और इन उद्योगों ने 37 सतत् उत्सर्जन निगरानी प्रणाली (CEMS) और 8 सतत प्रवाह गुणवत्ता निगरानी प्रणाली (CEQMS) स्थापित की गईं हैं, जिन्हें पर्यावरण नियमों की अनुपालना एवं निगरानी के लिए केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड और राज्य बोर्ड के सर्वर से भी जोड़ा गया हैं।
इसके अलावा, राज्य बोर्ड प्रदेश में 25 विभिन्न स्थानों पर परिवेशी वायु गुणवत्ता की नियमित निगरानी कर रहा है और परिवेशी वायु गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए समय≤ पर आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। इस दिशा में राज्य बोर्ड द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में वायु गुणवत्ता पर निरंतर नजर रखने के लिए एक सतत परिवेशी वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशन (CAAQMS)) भी स्थापित किया गया है।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में CEEW, USAID और SICK के विशेषज्ञों ने इन प्रणालियों पर प्रतिभागियों को अपने बहुमूल्य अनुभव के साथ-साथ स्टैक मॉनिटरिंग के विभिन्न पहलुओं पर तकनीकी ज्ञान एवं व्यवहारिक अनुभव को सांझा किया।
श्री प्रबोध सक्सेना (भा.प्र.से.) अतिरिक्त मुख्य सचिव (प.वि.एवं प्रौ.)-सह-अध्यक्ष, हि.प्र. राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण उन्मूलन से सम्बन्धित कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में हमेशा देश का अग्रणी राज्य रहा है। इस कड़ी में, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम NCAP के तहत राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के सुंदरनगर और नालागढ़ शहरों को क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान के लिए ‘‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2022’’ से पुरस्कृत किया गया है, जो कि प्रदेश के लिए एक गर्व का विषय है।
इस उपलक्ष्य पर, उन्होंने अत्यधिक प्रदूषणकारी उद्योगों से उत्सर्जन और अपशिष्ट निर्वहन सुरक्षित सीमा के भीतर सुनिश्चित करने के लिए स्व-विनियमन प्रणाली के उपयोग और आवश्यकता पर बल दिया और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ-साथ अन्य हितधारकों को प्रदूषण उन्मूलन की दिशा में निरन्तर सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए, ताकि राज्य का सतत् विकास सुनिश्चित किया जा सके।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 22 दिसंबर 2022 Aaj Ka Rashifal 22 December 2022 : आज कोई बड़ी परेशानी खत्म होगी, परिवार में खुशी बनी रहेगी, बिजनेस में लाभ मिलेगा ……

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है. राशिफल रोजाना की भविष्य का कथन करता है, जो ग्रह नक्षत्रों की चाल पर निर्भर होता है. प्रेम सम्बन्धों को अच्छा करने के लिए तांबे या सोने का कड़ा धारण करें. आइये जानते हैं कि […]

You May Like