राज्यपाल ने तांदी गांव के लिए राहत सामग्री वाहन रवाना किया…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पांच जिलों के लिए शीतकालीन राहत सामग्री के पांच वाहनों को भी रवाना किया

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन, शिमला से राज्य रेडक्रॉस के माध्यम से कुल्लू जिला के बंजार उप-मंडल स्थित तांदी गांव में लगी भीषण आग से प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री का वाहन रवाना किया। उन्होंने पांच जिलों के लिए शीतकालीन राहत सामग्री के पांच अन्य वाहनों को भी रवाना किया। 

राज्यपाल ने तांदी गांव में आग लगने की घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना में स्थल की धरोहर को व्यापक क्षति हुई है। इस घटना में हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि तांदी गांव में राहत कार्यों के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। रेडक्रॉस ने राहत सामग्री के रूप में प्रभावितों के लिए कम्बल, तिरपाल, रसोई सेट, फैमिली टैंट इत्यादि भेजे हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त राहत सामग्री भी प्रदान की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना में शरद ऋतु के दृष्टिगत जरूरमंद लोगों के लिए राहत सामग्री के पांच अन्य वाहन भी रवाना किए गए हैं। 

इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सी.पी.वर्मा और राज्य रेडक्रॉस के अधिकारी भी उपस्थित थे। 


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने विंटर कार्निवाल में भाग लिया...

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार सायं शिमला के रिज पर आयोजित विंटर कार्निवाल में भाग लिया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर सुरेन्द्र चौहान ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।  मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिमला में […]

You May Like