राज्यपाल ने राहत सामग्री के तीन वाहन रवाना किए…..

Avatar photo Saanvi Sharma
Spaka News

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां से हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से सोलन, ऊना और सिरमौर जिला रेडक्रॉस शाखाओं के लिए राहत सामग्री के तीन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राहत सामग्री प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को प्रदान की जाएगी। राहत सामग्री के रूप में स्वच्छता किट, तिरपाल, किचन सेट, कंबल आदि उपलब्ध करवाए गए हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के समय राज्य रेडक्रॉस सोसायटी प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा अब तक राहत सामग्री के 14 वाहन विभिन्न जिलों में भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेशवासी प्रभावित परिवारों के साथ हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने लोगों से प्रभावितों की मदद के लिए योगदान का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा और राज्य रेडक्रॉस के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

भाजपा शिमला ग्रामीण मंडल की कार्यसमिति घोषित, 4 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री और 6 सचिव भी बनाए

Spaka Newsशिमला, यशपाल ठाकुर अध्यक्ष भाजपा मण्डल शिमला ग्रामीण ने शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के उपरांत शिमला ग्रामीण मण्डल के पदाधिकारीयों एवं कार्यसमिति सदस्यों व विशेष आमंत्रित सदस्यों की घोषणा की है। शिमला ग्रामीण मंडल के उपाध्यक्ष भूप राम वर्मा, सुमन गर्ग, नारायण सिंह और कपिल वर्मा होंगे। मंडल महामंत्री […]

You May Like