हिम एमएसएमई फेस्ट 2026 सीईओ इंटरेक्शनः निवेश एवं औद्योगिक विकास हेतु रणनीतिक संवाद
मुख्य सचिव संजय कुमार गुप्ता ने आज आगामी हिम एमएसएमई फेस्ट-2026 तथा संबंधित अंतर-विभागीय बिंदुओं की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की। यह फेस्ट 3 से 5 जनवरी 2026 तक शिमला के रिज तथा पीटरहॉफ होटल में आयोजित होगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि हिम एमएसएमई फेस्ट-2026 का एक प्रमुख आकर्षण उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 4 जनवरी, 2026 को पीटरहॉफ होटल, शिमला में ‘सीईओ इंटरेक्शन – निवेश एवं औद्योगिक विकास के लिए रणनीतिक नेतृत्व संवाद’ का आयोजन है। उन्होंने कहा कि यह उच्च स्तरीय संवाद मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू की गरिमापूर्ण उपस्थिति में आयोजित होगा।
उन्होंने कहा कि प्राथमिकता वाले यह विशेष नेतृत्व संवाद उभरते क्षेत्रोंकृ फार्मास्यूटिकल्स, ग्रीन मोबिलिटी, फूड प्रोसेसिंग, डेयरी, डेटा सेंटर्स तथा डिफेंस से भारत एवं विदेश के प्रमुख मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ), प्रबंध निदेशकों, प्रोमोटरों तथा उद्योग नेताओं को एक साथ सामने लेकर आएगा। इसे एक संरचित व्यवसाय-से-सरकार (बी2जी) मंच के रूप में परिकल्पित किया गया है, जो राज्य में निवेश अवसरों, नीति प्रोत्साहनों, नियामक सुधारों तथा दीर्घकालिक औद्योगिक विकास संभावनाओं पर सार्थक चर्चाओं को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखता है। यह पहल राज्य सरकार की सहयोगी शासन व्यवस्था, निवेशक-केंद्रित नीति निर्माण तथा कारोबार सुगमता के प्रति प्रतिबद्धता को समक्ष रखती है, जो हिमाचल प्रदेश को भविष्य में सतत एवं वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धा निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करेगी।
मुख्य सचिव ने कहा कि इस संवाद का उद्देश्य उद्योगपतियों एवं सरकार के बीच प्रत्यक्ष समन्वय स्थापित करना, निवेशकों की अपेक्षाओं एवं दृष्टिकोण को जानना तथा प्रमुख निवेश, औद्योगिक क्लस्टर तथा मूल्य-श्रृंखला एकीकरण विशेषकर एमएसएमई से जुड़े विनिर्माण क्षेत्रों के अवसरों को सामने लाना है। यह बड़े उद्यमों एवं स्थानीय एमएसएमई के बीच सहयोग को प्रोत्साहित कर समावेशी एवं सतत औद्योगिक विकास को गति प्रदान करेगा।
उद्योग निदेशक डॉ. यूनुस ने प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय उद्योग जगत के उद्योगपतियों की भागीदारी, उद्योग विभाग द्वारा नीति संबोधन एवं विज़न प्रस्तुति, क्षेत्र-विशिष्ट गोलमेज चर्चाएं, उद्योग नेताओं एवं वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठकें तथा सहयोग/समझौता ज्ञापनों (एमओसी/एमओयू) एवं निवेश प्रस्ताव घोषणाओं के लिए मंच शामिल हैं। यह सीईओ इंटरेक्शन निवेशक विश्वास को सुदृढ़ करेगा, नए प्रस्तावों एवं विस्तार योजनाओं की पहचान, औद्योगिक एवं एमएसएमई नीतियों को परिष्कृत करने के अलावा सतत, प्रौद्योगिकी संचालित एवं रोजगार-उन्मुख विकास के लिए स्पष्ट मार्गदर्शिका तैयार करेगा। हिम एमएसएमई फेस्ट-2026 का यह आधार स्तंभ निवेश सुविधा, सहयोगी शासन तथा एमएसएमई आधारित आर्थिक परिवर्तन के प्रति राज्य की दृढ़ प्रतिबद्धता को सशक्त बनाएगा।
निदेशक उद्योग ने बताया कि रिज पर एमएसएमई प्रदर्शनी के अलावा हथकरघा, हस्तशिल्प तथा अन्य जीआई-टैग वाले उत्पाद प्रदर्शित होंगे, जिसमें फेस्ट का उद्घाटन समारोह, स्टार्ट-अप पुरस्कार, फैशन शो तथा सांस्कृतिक संध्या शामिल हैं। 4 जनवरी को पीटरहॉफ में होने वाली गतिविधियों में महिल उद्यमी सम्मेलन, स्टार्ट-अप निवेशक मीट, सीईओ गोलमेज सम्मेलन, प्रत्यक्ष बैठकें तथा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट ख़रीदार-विक्रेता मीट प्रमुख हैं।
इस अवसर पर अन्यों के अलावा उपायुक्त अनुपम कश्यप, एसपी संजीव गांधी, अभिषेक, उद्योग अतिरिक्त निदेशक (एमएसएमई), सोलन डीएफओ तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा शिमला नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।










