नेरवा:-धारचांदना मैं मातम में बदली शादी की खुशियां उपमंडल कुपवी के धार चांदना में बीते दिन बारात में जा रही एक कार जिसकी संख्या एचपी 08c0133 बताई जा रही है जो कि धार चांदना कैंची में अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई इसकी सूचना पुलिस थाना कुपवी को दे दी पुलिस थाना कुपवी से थाना प्रभारी अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंच गए वह सभी घायलों को निकालकर सिविल अस्पताल कुपवी उपचार के लिए लाए गए इसमें कार में सवार 5 लोगों में से एक की घटनास्थल पर मौत हो गई है जबकि 4 को प्रथम उपचार के लिए सिविल अस्पताल कुपवी लाया गया है जहां पर एक स्थिति बहुत ही नाजुक बनी है जिसे प्रथम उपचार देने के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है मृतक में मेघ राम पुत्र मदन गांव धार चांदना तहसील कुपवी वह घायलों में शौर्य रिंकू जगदीश व रायसिंह शामिल है सभी घायल धार चांदना के रहने वाले बताए जा रहे हैं
उधर प्रशासन की ओर से एसडीएम कुपवी नारायण सिंह चौहान द्वारा मृतक के परिजनों को ₹20000 की राशि व घायलों को पांच-पांच हजार रु की फौरी राहत प्रदान की गई इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल राजकुमार द्वारा की जा रही है इस दुर्घटना पर चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने गहरा शोक व्यक्त