कुल्लू जिला के आनी में पांचवी कक्षा की दो छात्राओं को अश्लील वीडियों दिखाने वाले सस्पेंड कर दिया हैं। शिक्षा उपनिदेशक प्रारम्भिक कुल्लू सुरजीत राव ने वीरवार को इसके आदेश कर दिए हैं।
वहीं, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर हैं। उधर आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस को भी खाली हाथ लौटना पड़ा, क्योंकि आरोपी शिक्षक ने अग्रिम जमानत ले ली हैं। जिसके चलते आरोपी 28 सितम्बर तक जमानत पर हैं।
बता दे की आनी के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने पांचवीं कक्षा की 10 वर्षीय दो छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप लगाया था। छात्राओं ने इस संबंध में अपने अभिभावकों को बताया और अभिभावकों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। अभिभावकों की शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं। वहीं, शिक्षा विभाग की टीम ने जब स्कूल पहुंचकर जांच की तो पाया की स्कूल प्रबंधन समिति, अभिभावकों व छात्राओं के बयान के आधार पर शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
वहीं, शिक्षा विभाग के प्रारंभिक उपनिदेशक सुरजीत राव ने जनकरी देते हुए बताया की विभाग की ओर से जांच के लिए टीम को स्कूल भेजा गया था। टीम ने स्कूल प्रबंधन समिति, अभिभावकों व छात्राओं के बयानों के आधार पर शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
उधर, पुलिस अधीक्षक कुल्लू गरदेव शर्मा ने बताया कि शिक्षक को गिरफ्तार करने गई थी परन्तु शिक्षक अग्रिम जमानत ले ली हैं, जिसके चलते वह 28 सितंबर तक जमानत पर है।