शिक्षिका पर सात वर्षीय मासूम को बेरहमी से पीटने का आरोप, कान में आई चोटें

Avatar photo Spaka News
Spaka News

शिमला के फागली में एक सरकारी स्कूल में 7 वर्षीय मासूम बच्चे ने जरा सा खेल क्या लिया, टीचर ने उसे इस कदर पीटा कि उसके कान पर जख्म उभर आए। बच्चे का नाम मोहित है। शुक्रवार को उसके मां-बाप ने टीचर के खिलाफ एफआईआर करवाने के बाद सख्त कदम उठाने की मांग की है। अभिभावकों ने स्कूल की टीचर पर बच्चे से भेदभाव का भी आरोप लगाया है।मोहित दूसरी कक्षा का छात्र है। मोहित को मालूम नहीं कि टीचर ने उसकी पिटाई क्यों की। वह तो बस खेल रहा था। मोहित के माता-पिता ने इस मामले की एफआईआर भी दर्ज करवा दी है। मोहित के माता पिता ने कहा कि इससे पहले भी टीचर ने बच्चे की पिटाई की थी। लेकिन आज उसे इस कदर बेहरमी से मारा गया कि कान में चोटें आ गईं।

बच्चे से हो रहा है भेदभाव उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चे को चार महीने से अलग स्टाफ रूम में बिठाया जा रहा है। उसे पढ़ाया नहीं जा रहा। आज मजबूरी में FIR दर्ज करनी पड़ी। बच्चे का मेडिकल भी करवाया गया। बाकी टेस्ट कल होंगे। बच्चे के माता पिता ने कहा कि वे प्रशासन से मांग करते हैं कि टीचर को स्थानांतरित किया जाए।


Spaka News
Next Post

बाइक हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक बाइक हादसे में 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा कालका शिमला नैशनल हाईवे पर दोसड़का के पास हुआ है।जानकारी के अनुसार एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक चालक की मौत हो गई। […]

You May Like