हिमाचल : 12वीं का पेपर देने देरी से पहुंचे छात्र को सुपरिंटेंडेंट ने जड़ा थप्पड़, मचा बवाल……………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल जवाली की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में 12वीं कक्षा का पेपर देने देरी से पहुंचने पर परीक्षार्थी को परीक्षा अधीक्षक की ओर से थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। सोमवार सुबह 12वीं कक्षा का पेपर था। इसमें एक परीक्षार्थी 8:39 बजे पहुंचा तो उसे परीक्षा अधीक्षक ने समय पर न आने पर डांटते हुए थप्पड़ मार दिया।

बाद में उस परीक्षार्थी को प्रिंसिपल ने समझाया, लेकिन शर्मसार हुए परीक्षार्थी ने पेपर ही नहीं दिया। यह घटना आग की तरह फैल गई तथा हर किसी में यह चर्चा का विषय बन गया। 12वीं कक्षा के छात्र परविंदर ने बताया कि वह 12वीं का पेपर देने के लिए सुबह 8:39 बजे स्कूल पहुंच गया, लेकिन उसे परीक्षा अधीक्षक ने पेपर देने के लिए कमरे के अंदर नहीं जाने दिया। उसके बाद भी परीक्षार्थी परीक्षा हाल में पेपर देने गए।

परीक्षार्थी ने घर आकर परिजनों को यह बात बताई। इस पर छात्र की माता रेखा देवी सहित अन्य अभिभावक स्कूल पहुंचे। उनके पहुंचने पर स्कूल में बताया गया कि किसी ने भी परीक्षार्थी को थप्पड़ नहीं मारा है। परीक्षार्थी के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके लड़के को परीक्षा अधीक्षक ने थप्पड़ मारा है। उन्होंने कहा कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं तथा कैमरों की रिकॉर्डिंग को देखा जा सकता है।

इससे सच्चाई खुद ही सामने आ जाएगी। इस संदर्भ में स्कूल प्रिंसिपल महेंद्र पठानिया ने कहा कि मेरे ध्यान में यह मामला आया है तथा सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग को देखने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा।


Spaka News
Next Post

दर्दनाक हादसा :गहरी खाई में जा समाया ट्रैक्टर, दो युवा इंजीनियरों के निधन से पसरा मातम..............

Spaka Newsसिरमौरः पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नैशनल हाईवे 707 पर जामली-मीनस के नजदीक जलऊ मंदिर के समीप एक ट्रैक्टर देर रात दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। दर्दनाक हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम करीब […]

You May Like