ग्रुप डिस्‍कशन: बोलने के साथ सुनना भी जरूरी , मिलेगी मनचाही नौकरी

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हम सभी के साथ अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने ग्रुप के बीच बातचीत में खुद को बेहतर तरीके से प्रेजेंट कर लेते हैं, लेकिन जैसे ही बात किसी कोर्स में एडमिशन या नौकरी के लिए ग्रुप डिस्कशन की आती है, तो हमारे हाथ-पांव फूलने लगते हैं. हम कई बार अपनी मजबूती तक को प्रदर्शित नहीं कर पाते. अब तो ऐसी सैकड़ों कंपनियां हैं, जो इंटरव्यू और ग्रुप-डिस्कशन को तरजीह देते हुए कैंडिडेट सेलेक्ट कर रही हैं.

इसी के मद्देनजर हम खास आप सभी के लिए लेकर आए हैं ग्रुप डिस्कशन में सहज रहने और अपनी बातों को मजबूती से रखने के गुर, ताकि आप श्योर शॉट सफल हो सकें.

ग्रुप डिस्कशन में क्या करें और क्या नहीं

1. बोलते समय आई कॉन्टेक्ट बनाकर रखें

बोलते वक्त सिर्फ मॉडरेटर से आई कॉन्टेक्ट बनाने के अलावा डिस्कशन में मौजूद सारे लोगों से आई कॉन्टेक्ट बनाए रखें.

2. जीडी की शुरुआत करें

ऐसा अक्सर देखा गया है कि ग्रुप डिस्कशन में शुरुआत करना कई बार फायदेमंद होता है. आप शुरुआत में ही अपना पक्ष रख देते हैं. हालांकि, कई बार यह उल्टा भी पड़ जाता है.

3. साफ-साफ बोलें

कई बार लोग बोलना तो बहुत कुछ चाहते हैं मगर साफ-साफ न बोल पाने की वजह से सारा मामला गड़बड़ा जाता है. इसके अलावा यदि आपको किसी की बातें समझ में नहीं आती हैं तो आक्रामक न हों और धैर्य बनाएं रखें.

4. डिस्कशन को ट्रैक पर लाने की कोशिश करें

डिस्कशन में ऐसा कई बार होता है कि सारी बहस विषय से विषयांतर हो जाता है. ऐसे में आप अपनी ओर से पहल करें, और यह बात आपको स्वत: ही मॉडरेटर की नजरों में ले आएगी.

5. सकारात्मक एटीट्यूड बनाए रखें

आत्मविश्वास बनाए रखें. किसी पर बिना वजह चढ़ने की कोशिश न करें. आपके बॉडी लैंग्वेज से ऐसा लगना चाहिए जैसे आप बहस में बराबर के सहयोगी हैं.

6. समझदारीपूर्वक बोलें

ऐसा न हो कि आपके बोलने के दौरान ऐसा लगे जैसे आप सिर्फ अपने हिस्से का समय काटने के लिए बोल रहे हैं. आपके बोलने से आपकी समझदारी झलकनी भी चाहिए.

7. दूसरों को भी सम्मान से सुनें

ग्रुप डिस्कशन में लोगों को सुनने से भी कई बार कई लिंक मिल जाते हैं जो आपको आगे और बेहतर तरीके से बोलने के प्वाइंट्स दे देता है. ऐसे में आप अपने लिए स्पेशल स्पेस क्रिएट करते हैं.

8. ज्यादा डिटेल में न जाएं

ऐसा कई बार हो जाता है कि हम कई विषयों पर काफी कुछ जान रहे होते हैं और उस टॉपिक पर बहस शुरू होते ही पिल पड़ते हैं. न दूसरों की सुनते हैं और न ही उन्हें बोलने का मौका देते हैं. ग्रुप डिस्कशन में मोनोलॉग से बचें.

9. फॉर्मल कपड़े पहनें

इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन कोई फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन नहीं है, इसलिए विशेष सतर्कता बरतें.

10. संयम बनाए रखें

ग्रुप डिस्कशन की शुरुआत से लेकर अंत तक संयम बनाए रखना बेहद जरूरी होता है. कई बार आप बहस के दौरान आपा खो बैठते हैं और सारा मामला गुड़-गोबर हो जाता है.


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Horoscope Today | Horoscope 04 September 2020 | Aaj Ka Rashifal | दैनिक राशिफल 04 सितम्बर 2020

Spaka Newsसभी बारह राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन। किसको मिलेंगी खुशियां और किस राशि वालो को करना पड़ सकता है परेशानियों का सामना। अपनी राशि के अनुसार जानिए क्या कहता है आपका राशिफल। पढ़ें 04 September 2020 Rashifal चंद्र राशि पर आधारित दैनिक राशिफल। प्रत्येक राशि का […]

You May Like