सुबह की पहली किरण से, उस डूबती शाम तक

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सुबह की पहली किरण से,
उस डूबती शाम तक……
ना जाने कितने रंग
भरती थी मैं , ज़िन्दगी के ….
हर पल ,हर क्षण ,
कुछ बाकी ना रहता ।
सब भाव , भंगिमाएं ,
चटक ,सजीले दिन ,जीवन के ,
बीत गयी सदियां ,
थक गई मैं …..
पर रंग भरना ना छूटा,
उन्हें सजाया ,सवांरा
कुछ बाकी ना रह जाए ,
हर पल बस यही हिसाब लगाया
उस पहली किरण से ,
उस आखिरी डूबती किरण तक।
मेरे सारे कैनवास, ज़िन्दगी के
उस दिन बेरंग हो गये ,
जब तुमने उन्हें,
रात स्याह में देखा ….
जो वर्षों से रंगा था ,
उस अंधेरे में तुम देख ना सके।
हम दो अलग-अलग
कलाकार थे ,
उसी जीवन के कैनवास के…
जिनमें मैं रंग भरती गई ,
और तुम स्याह करते गये …….


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज हैं अखंड सौभाग्यवती का व्रत हरितालिका तीज, जानें पूजन का शुभ मुहूर्त और व्रत विधि व पारण की परंपरा

Spaka Newsहिंदू पंचांग के अनुसार हरतालिका व्रत भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। इस बार यह व्रत आज यानि 21 अगस्त, शुक्रवार को है। आज महिलाएं हरितालिका तीज पर अखंड सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखेंगी। हिंदू पंचांग के अनुसार हरतालिका व्रत भाद्रपद माह […]

You May Like