हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से प्रदेश में आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। मामला जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर का है, यहां एक तेज रफ्तार जीप ने मासूम बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। घायल बच्ची को गंभीर अवस्था में अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।वहीं पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, कुसुम अपनी बुआ आशा देवी पत्नी देवेंद्र कुमार निवासी गांव चहच डाकघर सेरी कोठी तहसील सुंदरनगर के साथ पैदल कहीं जा रही थी। इस दौरान सुंदरनगर बस स्टैंड के समीप पहुंचते ही एक तेज रफ्तार जीप ने 10 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी।
हादसे में बच्ची बुरी तरह से जख्मी हुई जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया। वहीं सूचना की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची की बुआ के बयान दर्ज किए। मामले की पुष्टि डीएसपी भारत भूषण ने की है।