एसजेवीएन ने उत्‍तर प्रदेश में 75 मेगावाट की परासन सौर परियोजना कमीशन की

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

नन्‍द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने आज अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के परासन सोलर पार्क में 75 मेगावाट की परासन सौर विद्युत परियोजना ने वाणिज्यिक प्रचालन हासिल कर लिया है। अब, एसजेवीएन की स्थापित क्षमता 2091.5 मेगावाट है। नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि सात प्रचालनरत विद्युत स्टेशनों के साथ, एसजेवीएन गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 50% ऊर्जा प्राप्त करने के देश के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के अनुरूप भारत की बढ़ती हुई नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। नन्‍द लाल शर्मा ने आगे बताया कि बिल्ड ओन एंड ऑपरेट के आधार पर 2.68 रुपए प्रति यूनिट केटैरिफ पर हासिल की गई 75 मेगावाट परासन सौर ऊर्जा परियोजना को 392 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित
किया गया है। परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ 25 वर्षों के लिए विद्युत खरीद करार पर हस्ताक्षर किए गए हैं। परियोजना प्रथम वर्ष में 168.34 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन करेगी और 25 वर्षों की अवधि में आकलित संचयी ऊर्जा विद्युत उत्पादन 3919 मिलियन यूनिट होगा। इससे लगभग 45 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष के राजस्व की प्राप्ति होगी।
एसजेवीएन का वर्तमान पोर्टफोलियो लगभग 42,000 मेगावाट है और यह अखिल भारत और विदेशों में 69
परियोजनाओं को निष्‍पादित कर रहा है। कंपनी वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और
वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट क्षमता के अपने साझा विजन को हासिल करने के लिए अग्रसर है।


Spaka News
Next Post

जवाली की डोल भटेड़ पंचायत की 26 वर्षीय प्रधान को मिलेगा नेशनल आइडियल सरपंच अवार्ड.........

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के जवाली विधानसभा क्षेत्र की डोल भटेड़ पंचायत की प्रधान शालू को उत्कृष्ट कार्य के लिए नेशनल आइडियल सरपंच के अवार्ड से नवाजा जाएगा। दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में 26 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में उन्हें यह पुरस्कार मिलेगा। 26 वर्षीय शालू ने […]

You May Like