एसजेवीएन को रिश्वत-रोधी प्रबंधन प्रणाली प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया

Avatar photo Spaka News
Spaka News

श्री नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन ने अवगत करवाया कि एसजेवीएन को आज
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा रिश्वत-रोधी प्रबंधन प्रणाली (एबीएमएस) प्रमाणन से सम्मानित
किया गया है । यह प्रमाणपत्र एनआईटीएस-नोएडा में एबीएमएस पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के
दौरान श्री प्रेम प्रकाश (आईओएफएस), सीवीओ, एसजेवीएन ने श्री प्रमोद कुमार तिवारी (आईएएस),
महानिदेशक, बीआईएस से हासिल किया ।
श्री नन्द लाल शर्मा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह प्रमाणन कंपनी के 14 स्थानों पर आईएसओ
37001:2016 मानक के कार्यान्वयन हेतु प्रदान किया गया है। इसके साथ, एसजेवीएन एबीएमएस को
सफलतापूर्वक कार्यान्वित करने वाला विद्युत क्षेत्र का पहला पीएसयू बन गया है।
कार्यक्रम के दौरान, बीआईएस के महानिदेशक श्री प्रमोद कुमार तिवारी (आईएएस) ने एबीएमएस के क्षेत्र
में महत्वपूर्ण योगदान के लिए एसजेवीएन की सराहना की। इस अवसर पर, बीआईएस के सीवीओ श्री
आशीष त्रिपाठी (आईआरएस), अन्य सार्वजनिक उपक्रमों के सीवीओएस के साथ, श्री सलिल शमशेरी,
कार्यकारी निदेशक (आईटी और एसई), एसजेवीएन, श्री अनिल कुमार गोयल, उप सीवीओ, एसजेवीएन
और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। .
रिश्वत-रोधी प्रबंधन प्रणाली एक प्रबंधन प्रणाली है जिसे संगठनों को रिश्वतखोरी संबंधी कार्यों को प्रभावी
ढंग से रोकने, पता लगाने और प्रतिक्रिया देने में सहायता करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल समाचारः अब एक क्लिक में देखें 13 September 2023 के प्रादेशिक समाचार

Spaka NewsHimachal Samachar 13 09 2023 Spaka News
Featured Video Play Icon

You May Like