श्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन ने अत्‍याधिक वर्षा के कारण जलविद्युत परियोजनाओं की स्थिति का जायजा लिया…………

Avatar photo Spaka News
Spaka News

श्री नन्‍द लाल शर्मा, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन ने राज्य में पिछले दो दिनों से
लगातार हो रही वर्षा के कारण उपजी स्थिति का जायजा लिया।
त्वरित कार्रवाई करते हुए, श्री नन्‍द लाल शर्मा ने लोगों और मशीनरी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के
लिए 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन और 412 मेगावाट रामपुर जल विद्युत
स्टेशन पर तैयारियों की समीक्षा करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठकें की। श्री शर्मा ने
हिमाचल प्रदेश में निर्माणाधीन 210 मेगावाट लूहरी स्टेज-I एचईपी, 382 मेगावाट सुन्नी बांध एचईपी, 66
मेगावाट धौलासिद्ध एचईपी और उत्तराखंड में 60 मेगावाट नैटवार मोरी एचईपी की स्थिति की भी समीक्षा
की। जिन नदियों पर ये परियोजनाएँ स्थित हैं उनका स्तर कई गुना बढ़ गया है।
श्री नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने
परियोजनाओं प्रमुखों को परियोजनाओं के आस- पास के क्षेत्रों की स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के लिए
उच्च-स्तरीय समितियों का गठन करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लगातार वर्षा के
कारण कोई आपात स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल सक्रिय कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
श्री नन्‍द लाल शर्मा ने लोगों से स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी एडवायजरी का पालन करने और
नदियों एवं नालों से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे यात्रा करने से पहले मौसम
की अपडेट जांच लें क्योंकि मौसम पूर्वानुमान में अगले कुछ दिनों में और अधिक वर्षा की भविष्यवाणी की
गई है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने जिला हमीरपुर में विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में रविवार देर सायं बैठक के दौरान जिला हमीरपुर की विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं की वृहद समीक्षा की। शिमला मटौर सड़क के फोरलेन निर्माण की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इस परियोजना में 12 सुरंगें तथा 22 मुख्य पुलों का निर्माण शामिल […]

You May Like