श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में सबूत जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली पुलिस की एक टीम शुक्रवार को आरोपी आफताब को कुल्लू जिले के मणिकर्ण लाएगी। यहां उससे उस होटल का पता लगाया जाएगा, जहां आरोपी और श्रद्धा ठहरे हुए थे। आरोपी श्रद्धा को लेकर मनाली घूमने आया था। पुलिस पूछताछ में उसने यह बात स्वीकार की। हिमाचल के बाद वे उत्तराखंड भी घूमने गए। हालांकि इस मामले को लेकर कुल्लू पुलिस के अधिकारी अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं. आरोपियों ने हिमाचल में ही श्रद्धा को मारने की योजना बनाई थी, लेकिन नाकाम रहे। अब पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े हिमाचल प्रदेश की मणिकर्ण घाटी के हर पहलू की एक-एक कर जांच करेगी।
आफताब ने जुर्म कबूल कर लिया है
पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया कि हत्या वाले दिन 18 मई को घरेलू खर्च को लेकर श्रद्धा और उसके बीच मारपीट हुई थी। दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई कि रोज-रोज का खर्चा कौन देगा, इसके बाद ही उसने श्रद्धा की हत्या कर दी। घटना के बाद आफताब ने श्रद्धा के खाते से 55 हजार रुपए निकाल लिए थे। ये खर्च उसने फ्रिज खरीदने से लेकर धारदार चाकू और कचरे का थैला खरीदने तक खर्च किए थे। आरोपियों ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए थे। श्रद्धा 2019 से आफताब के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं।
उधर, मामले के तार बैजनाथ के बीड़ बिलिंग से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं। जानकारी मिली है कि इसी वर्ष मई महीने में श्रद्धा व आफताब बीड़ आए थे। यह भी सामने आया है कि एक कैफे में झगड़ा भी हुआ था। 11 मई को श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला था जिसकी लोकेशन गार्डन कैफे शो कर रही थी। कैफे के मालिक पालदीन ने बताया कि कैफे के साथ उनके गैस्ट हाउस में 11 मई और इससे पहले किसी तरह की कोई भी बुकिंग श्रद्धा और आफताब के नाम की उनके रजिस्टर में दर्ज नहीं है। एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले को लेकर फिलहाल कांगड़ा पुलिस से संपर्क नहीं साधा है।