नीट 2023 का परिणाम घोषित : शिमला की चारवी ने फिर ऐसे रचा इतिहास, बनी हिमाचल की टॉपर……

Avatar photo Spaka News
Spaka News

शिमला। नीट की परीक्षा में रोहड़ू की चारवी साक्टा ने इतिहास बदल दिया है। कोचिंग संस्थान विद्यापीठ की इस बिटिया ने 720 में से 705 अंक लेकर हिमाचल में टॉप किया है, जबकि देश भर में 136वां रैक हालिस कर सफलता के झंडे गाड़े हैं। चारवी उन बच्चों के लिए भी रोल मॉडल बनकर उभरी हैं, जो मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं।

बता दें कि परीक्षा में लगभग 20 लाख छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें चारवी साक्टा ने 705 अंक लेकर समूचे हिमाचल में फस्र्ट पोजीशन हासिल की है। चारवी का कहना है कि एक्स्पटेशन तो थी, लेकिन इतना नहीं सोचा था कि 705 अंक आएंगे। चारवी का कहना है कि रोज आठ से नौ घंटे पढ़ाई की है। अपनी सफलता का श्रेय वह परेंट्स और टीचर्स को देना चाहती, जिनका पूरा साथ मिला। चारवी का कहना है कि परीक्षा पास करने के लिए उसने कोचिंग तो ली ही, लेकिन घर में भी रूटीन पढ़ाई की। शेड्यूल मेें सभी विषयों को बराबर समय दिया। लास्ट में रिवीजन को टाइम दिया। टाइम टेबल फिक्स नहीं था, डेली का टारगेट था। चारवी का कहना है कि उसे सभी विषय पसंद थे, लेकिन कमिस्ट्रिी सबसे ज्यादा पसंद थी। चारवी अब एम्स से डाक्टरी की पढ़ाई करना चाहती है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश नर्सिज रजिस्ट्रेशन काउंसिल के पोर्टल का शुभारम्भ किया

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार देर सायं हिमाचल प्रदेश नर्सिज रजिस्ट्रेशन काउंसिल (एचपीएनआरसी) के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारम्भ किया। नई लॉंच की गई वेबसाइट का उद्देश्य नर्सों को सुविधाजनक तरीके से विभिन्न सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना है। इसके अंतर्गत प्राथमिक पंजीकरण, पंजीकरण का नवीनीकरण, अनापत्ति प्रमाणपत्र […]

You May Like

Open

Close