शिमला के रामपुर की नितिका ने जीते एक लाख

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला : मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के शिमला जिला के रामपुर बुशहर के एक छोटे से गांव की बेटी ने ड्रीम-11 पर एक लाख रुपए जीते हैं। यह युवती भी ड्रीम-11 की वजह से रातों रात ही लखपति बन गई है। हालांकि यह रकम ज्यादा नहीं है, लेकिन पहाड़ी राज्य के एक छोटे से गांव की बेटी के लिए एक लाख रुपए जीतना किसी सपने से कम नहीं है।

रातों रात बनी लखपति

बता दें कि रामपुर उपमंडल के दूर-दराज क्षेत्र के एक छोटे से गांव कपनी की नितिका डोगरा ने भी ड्रीम-11 से एक लाख रुपये जीते हैं। एक लाख जीतने से नितिका डोगरा काफी खुश है। यही नहीं उसके परिवार में भी खुशी का माहौल है। नितिका डोगरा ने ड्रीम-11 पर अपनी टीम बनाई थी और वह एक लाख रुपए जीत गई।
Disclaimer: “इस गेम में वित्तीय जोखिम का एक तत्व शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर ही इसे खेलें


Spaka News
Next Post

‘22 गोइंग टू 72’ अभियान से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत

Spaka Newsनिर्वाचन विभाग हिमाचल प्रदेश ने वर्ष 2019 के आम चुनावों में 70 प्रतिशत से कम मतदान दर्ज करने वाली 22 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए मिशन मोड पर ‘22 गोइंग टू 72’ अभियान की शुरूआत की है। इसका उद्देश्य पिछले लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान प्रतिशत […]

You May Like