हिमाचल के मैहतपुर में सरे बाजार दो गुटों में चले तेजधार हथियार, जाने पूरा मामला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर थाना सदर के तहत एक ग्राहक को दुकानदार को नारियल सही ढंग से न काटने पर टोकना महंगा पड़ गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर के तहत पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता जयंत नेगी (37) पुत्र सुरजन सिंह नेगी गांव दयोठी तहसील रामपुर जिला शिमला क्वार्टर नंबर एफ-1 चंगर सेक्टर ने बताया कि बीती रात को करीब 7:40 बजे वह अपने क्वार्टर से सामान लेने के लिए बिलासपुर मेन मार्केट आया था। 

हंगरी प्वाइंट के सामने सब्जी की दुकान से हरे नारियल ले रहा था तो वहां पर दुकानदार ने हरे नारियल को सही तरीके से नहीं काटा। उसने दुकानदार को कहा कि इस नारियल को सही तरीके से काट कर दो तो दुकान के अंदर से एक लड़का जिसने सफेद रंग की टी शर्ट पहन रखी थी, कहने लगा की ऐसे ही कटेगा। तब उन्होंने कहा कि मुझे नारियल नहीं लेना है, मेरे पैसे वापस कर दो। इस पर तीन /चार लड़के जो दुकान पर मौजूद थे, गाली गलौच करने लगे। उन्होंने मारपीट भी शुरू कर दी।

मारपीट में शिकायतकर्ता के मुंह व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि जब उसने अपना फोन निकालकर वीडियो /फोटो ली तो लाल रंग की टी शर्ट पहने लड़का, जिसकी पहचान बाद में दीक्षित दबड़ा के रूप में हुई है, ने उससे फोन छीन लिया और वहां से भागने लगा। जब उन्होंने अपना फोन उससे मांगा तो उन्होंने दोबारा मारना शुरु कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। 


Spaka News
Next Post

दर्दनाक हादसाः सरकारी स्कूल के निर्माणाधीन टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत .........

Spaka Newsसोलन : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला किशनपुरा में निर्माणाधीन टैंक में दो प्रवासी बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। दोनों बच्चे रिश्ते में सगे भाई थे, जिनकी पहचान 4 साल का मिराज व 7 साल का […]

You May Like