शिमला जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने पुलिस को देखकर चिट्टे से भरा पॉलीथीन ही निगल लिया, जिसे डाॅक्टर ने एंडोस्कोपी करवाकर बाहर निकाला। यह मामला ढली टनल के पास सामने आया है। पुलिस की टीम जब यहां पर गश्त पर थी तो संजौली की तरफ से एक कार (एचपी 64ए-7756) आई। पुलिस ने उसे चैकिंग के लिए रोक दिया। कार में एक युवती व 4 युवक बैठे थे। जैसे ही युवती ने पुलिस को देखा तो उसने पानी की बोतल ली और जेब से चिट्टे का पॉलीथीन निकाला और पानी के साथ निगल लिया।
पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि युवती ने चिट्टा निगला है। पुलिस युवती को उसी दौरान आईजीएमसी ले आई और डाक्टर से उसकी एंडोस्कोपी करवाई और पॉलीथीन बाहर निकलवाया। चिट्टे का कुल भार 7.60 ग्राम निकला। पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों और एक युवती को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान 20 वर्षीय मुकुल शर्मा निवासी दोची अर्की, 27 वर्षीय हैप्पी चंदेल निवासी देहा ठियोग, 24 वर्षीय सौरव पंवार निवासी मधान धर्मपुर, 22 वर्षीय हर्ष निवासी टिमरो जुन्गा और 26 वर्षीय एक युवती निवासी कोटखाई के तौर पर हुई है। पुलिस कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।