Himachal : स्कूल बस में लगी आग, कुछ देर में निकलना था बच्चों को लेने………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर : उपमंडल सदर की हरनोड़ा पंचायत के कसोल गांव में एक नर्सिंग स्कूल की बस जल गई। गनीमत यह रही कि घटना के समय बस में कोई मौजूद नहीं था। आग लगने से बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना स्कूल प्रबंधन की ओर से बरमाणा थाना को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार हरनोड़ा स्थित में निजी नर्सिंग स्कूल की बस को उसके चालक ने रोजाना की तरह गांव कसोल में खड़ा किया था। जब चालक मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे बस के पास पहुंचा तो बस से धुंधा निकल रहा था। देखते ही देखते बस में आग लग गई। सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल के कर्मी गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। घटना से स्कूल प्रबंधन को करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बस में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि जांच की जा रही है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में “पानी वाला घर”, जाने “H₂O House” की खूबियां............

Spaka News चंबा : हिमाचल प्रदेश में एक ‘‘पानी वाला घर’’ भी है। इसे ‘‘ H2O”  के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति भी मिल रही है। घर की नैसर्गिक सुंदरता ऐसी है, मानों आप जन्नत में आ गए हों। आईआईएम के एक शोध में इस बात का भी खुलासा हुआ था कि समूचे हिमालय […]

You May Like