बिलासपुर : उपमंडल सदर की हरनोड़ा पंचायत के कसोल गांव में एक नर्सिंग स्कूल की बस जल गई। गनीमत यह रही कि घटना के समय बस में कोई मौजूद नहीं था। आग लगने से बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना स्कूल प्रबंधन की ओर से बरमाणा थाना को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार हरनोड़ा स्थित में निजी नर्सिंग स्कूल की बस को उसके चालक ने रोजाना की तरह गांव कसोल में खड़ा किया था। जब चालक मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे बस के पास पहुंचा तो बस से धुंधा निकल रहा था। देखते ही देखते बस में आग लग गई। सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल के कर्मी गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। घटना से स्कूल प्रबंधन को करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बस में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि जांच की जा रही है।
हिमाचल में “पानी वाला घर”, जाने “H₂O House” की खूबियां............
Wed Feb 15 , 2023