चम्बा जिले के सलूणी क्षेत्र की भांदल पंचायत के चांचूधार में महिला की हत्या मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसे धार में ही डेरे से हिरासत में लिया गया। आरोपी की पहचान शरीफ मुहम्मद निवासी कठुआ जम्मू के रूप में हुई है। वह महिला का रिश्तेदार ही है। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। इसके बाद पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ के बकरवाल इन दिनों अपनी भेड़-बकरियों को लेकर चांचूधार क्षेत्र में ठहरे हुए हैं। बीते रविवार को इन परिवार की एक महिला की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिषेक यादव खुद घटनास्थल पहुंच गए थे लेकिन मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए और परिजनों के बयान के आधार पर आगामी छानबीन शुरू की।
इसके बाद एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने आरोपी की तलाश के लिए दोबारा चांचूधार में ही डेरे में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी महिला का रिश्तेदार है। महिला किसी व्यक्ति के साथ बात करती थी जो आरोपी को पसंद नहीं था। इसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी।