सलूणी मर्डर केस : रिश्तेदार ने ही मौत के घाट उतारी थी महिला, पुलिस ने डेरे में दबिश देकर किया गिरफ्तार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चम्बा जिले के सलूणी क्षेत्र की भांदल पंचायत के चांचूधार में महिला की हत्या मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसे धार में ही डेरे से हिरासत में लिया गया। आरोपी की पहचान शरीफ मुहम्मद निवासी कठुआ जम्मू के रूप में हुई है। वह महिला का रिश्तेदार ही है। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। इसके बाद पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ के बकरवाल इन दिनों अपनी भेड़-बकरियों को लेकर चांचूधार क्षेत्र में ठहरे हुए हैं। बीते रविवार को इन परिवार की एक महिला की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिषेक यादव खुद घटनास्थल पहुंच गए थे लेकिन मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए और परिजनों के बयान के आधार पर आगामी छानबीन शुरू की।

इसके बाद एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने आरोपी की तलाश के लिए दोबारा चांचूधार में ही डेरे में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी महिला का रिश्तेदार है। महिला किसी व्यक्ति के साथ बात करती थी जो आरोपी को पसंद नहीं था। इसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी। 


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह की तबियत बिगड़ी, आईजीएमसी में दाखिल, अचानक हुई ये परेशानी

Spaka Newsहिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबियत बिगड़ गई है. पेट दर्द की शिकायत के चलते उन्हे आईजीएमसी में दाखिल करवाया गया है. देर रात आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है. Post Views: 468 Spaka News

You May Like