राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बोले- मेरे जनजातीय होने के वजह से मुझपर निशाना साधते हैं जयराम ठाकुर

शिमला || सुरजीत ठाकुर

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर बाल की खाल निकालने का काम करते हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए भी वे मुझपर निशाना साधते थे। नेगी ने आरोप लगाया कि जयराम ठाकुर उन्हें जनजातीय होने की वजह से निशाना बनाते हैं और उनके लिए हीन भावना रखते हैं।

जगत सिंह नेगी ने कहा कि आपदा के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बात कर रेस्क्यू का काम करवाया और सरकार कागज़ी बात पर ध्यान नहीं रखती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी आपदा के वक़्त बीजेपी ने सरकार का साथ नहीं दिया। नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों तक मदद पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आपदा प्रभावितों की मदद करना है और सरकार इस दिशा में काम कर रही है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रदेश भर में 500 से अधिक सड़कें बंद हैं, जिससे यातायात और आवश्यक सेवाएं प्रभावित हुई हैं। जगत नेगी ने बताया कि 1,199 स्थानों पर बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं, जिससे लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 676 पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या हो सकती है। 20 जून से अब तक 125 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 34 लोग अभी भी लापता हैं। राज्य सरकार को आपदा में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रदेश में 471 सड़कें बंद हैं और 1,199 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। इसी तरह 676 पेयजल परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धर्मशाला के छात्र प्रथम पुरी ने दिखाई मानवता की मिसाल, पी.एस. फाइव के लिए जोड़ी गुल्लक सिराज आपदा राहत के लिए दान की

Spaka Newsधर्मशाला धर्मशाला के समीप स्थित शिल्ला चौक के रहने वाले और सक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र प्रथम पुरी ने इंसानियत और संवेदनशीलता की एक मिसाल पेश की है। प्रथम पुरी लंबे समय से प्लेस्टेशन फाइव (PS5) गेमिंग कंसोल खरीदने के […]

You May Like