लाहौल स्पीति ज़िले के निवासियों ने  29 लाख  रुपए  आपदा राहत कोष में भेंट किए 

Avatar photo Spaka News
Spaka News

लाहौल स्पीति जिले के कर्मचारियों , किसानों, पंचायती राज संस्थाओं, सेवानिवृत्त अधिकारियों तथा  अन्य निवासियों ने सेव लाहौल स्पीति  स्वयंसेवी सोसाइटी के माध्यम से प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से ग्रसित लोगों की सहायता के लिए  आज यहां आपदा राहत कोष के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को 29 लाख रुपए के चेक भेंट किये ।
इसके अतिरिक्त लाहौल स्पीति ज़िले के  निवासियों तथा अन्य जिलों के लोगों से 9 लाख रुपए का अंशदान एकत्र कर  मुख्यमंत्री राहत कोष में भी जमा किया है।
मुख्यमंत्री ने अंशदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के योगदान संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए महत्वपूर्ण हैं।
 

इस अवसर पर सेव लाहौल स्पीति सोसाइटी के अध्यक्ष तथा पूर्व डीएसपी प्रेम कटोच के साथ संस्था के अन्य सदस्य, केंद्र सरकार के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी सुंदर ठाकुर ,पूर्व वरिष्ठ बैंक अधिकारी टशी छेरिग, वर्तमान में आईटीबीपी में डीआई जी के पद पर कार्यरत प्रेमसिंह और अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

विकास और पर्यावरण में संतुलन स्थापित करने में प्रदेश सरकार के सत्त प्रयास

Spaka Newsप्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई भारी बारिश के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। इस तबाही ने प्रदेश के लोगों को कई गहरे ज़ख्म दिए और कई परिवार उजड़ गए। इस आपदा से सीख लेते हुए प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं से […]

You May Like