आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक ने राज्यपाल से भेंट की

Avatar photo Spaka News
????????????????????????????????????
Spaka News

भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक अनुपम किशोर ने आज यहां राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की।
राज्यपाल ने भारतीय रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे होने और राष्ट्र को समर्पित सेवाओं के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक बैंकिंग क्षेत्र के विकास और राष्ट्रीय उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता और समावेशी अभियान की भी प्रशंसा की।

इस औपचारिक भेंट के दौरान क्षेत्रीय निदेशक ने राज्यपाल से प्रदेश में बैंकिंग क्षेत्र में हो रही विकासात्मक गतिविधियों, वित्तीय साक्षरता और समावेश को लेकर चर्चा की। उन्होंने राज्यपाल को भारतीय रिजर्व बैंक के 90वें स्थापना दिवस से अवगत करवाते हुए कहा कि आरबीआई वित्तीय स्थिरता और आर्थिक तरक्की के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में आरबीआई द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए की गई विभिन्न पहलों की जानकारी दी। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में नवीनतम विकासात्मक गतिविधियों और क्षेत्र में उनके प्रभाव के बारे में भी बताया।


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने ‘पहाड़ पर इंद्रधनुष’ पुस्तक का विमोचन किया

Spaka Newsराज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में डॉ. पान सिंह द्वारा लिखित ‘पहाड़ पर इंद्रधनुष’ पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक एक कविता संग्रह है।राज्यपाल ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा युवा कवि ने कविताओं के जरिए पहाड़ के परिदृश्य और भावनाओं को व्यक्त किया […]

You May Like