फाल्गुन कृष्ण पक्ष एकादशी, मंगलवार, 09 मार्च 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

आज 02:33 AM पर शुक्र पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे आज विजया एकादशी व्रत है आज स्थायीजय योग एवं त्रिपुष्कर योग बन रहा है
दिन: मंगलवार, फाल्गुन मास, कृष्ण पक्ष, एकादशी का राशिफल।

आज का राहुकाल: दोपहर 03:00 बजे से 04:30 बजे तक।

आज का दिशाशूल: उत्तर।

आज का पर्व एवं त्योहार: विजया एकादशी।

मेष: यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद रहेगी। व्यावसायिक मामलों में प्रगति होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी नौकरी पेशा लोगों को अपना काम बहुत अधिक ध्यान पूर्वक करने की आवश्यकता है जीवन में आई कठिनाइयां आपको आत्म परीक्षण करने के लिए मजबूर करेंगी अपनी गलती का एहसास होना बहुत जरूरी होता है पिता से वाद विवाद टालें आपका और उनका नजरिया अलग अलग होना आपको या उनको गलत साबित नहीं करता पति पत्नी का आपसी सहयोग घर परिवार की व्यवस्था को उचित तथा खुशनुमा बनाकर रखेगा प्रेम संबंध मर्यादापूर्ण रहेंगे स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु बदलते मौसम की वजह से कुछ सुस्ती व थकान महसूस हो सकती है
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप गाय को रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

वृष: आपसी रिश्तों में मधुरता आएगी। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। व्यावसायिक मामलों में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों को कोई स्थान परिवर्तन संबंधी सूचना मिलने की संभावना है घरऔर काम का संतुलन अच्छे से किया जाएगा बच्चों को उचित मार्गदर्शन और प्रेरणा मां से प्राप्त होगी यदि आपकी पत्नी या घर की कोई स्त्री आपके साथ व्यापार में भागीदारी है तो उनकी सलाह से आपको फायदा मिलेगा पारिवारिक सदस्यों के साथ मनोरंजन संबंधी कार्यों में समय व्यतीत होगा तथा घर में मेहमानों के आगमन से चहल पहल भरा खुशनुमा माहौल रहेगा डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर संबंधी दिक्कतें उठ सकती हैं
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग केसरिया होगा आज आप भगवान विष्णु को पंचामृत से स्नान कराएं लाभकारी होगा

मिथुन: जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी, लेकिन झगड़ा, विवाद से बचें। स्वास्थ्य एवं प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहें। आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं। संयम बरतना हितकर होगा। व्यापार तथा व्यवसाय की हर छोटी से छोटी बात को गंभीरता से लें इससे आपके काम सुगमता पूर्ण संपन्न होंगे कामकाज संबंधी किसी शुभ समाचार की प्राप्ति भी होगी अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें नौकरी में अतिरिक्त आय की प्राप्ति का प्रयास ना करें बाहर से परिवार मिलाजुला रहेगा लेकिन आर्थिक विवाद आपस में रहेंगे यदि आप घर के छोटे सदस्य हैं तो बड़ों की बातें सुलझाने का प्रयत्न व्यर्थ होगा पति पत्नी में आपसी सामंजस्य का भाव विद्यमान रहेगा विपरीत लिंगी मित्रों से दूरी बनाकर रखें एलर्जी की वजह से स्किन संबंधी कोई परेशानी रहेगी प्रदूषित वातावरण से अपने आप को बचाकर रखें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप पीपल वृक्ष में जल चढ़ाएं लाभकारी होगा

कर्क: ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा। गजकेसरी योग पारिवारिक प्रतिष्ठा देगा। व्यावसायिक सफलता देगा। धन, सम्मान, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी। आपसी संबंध मधुर होंगे।कार्य क्षेत्र में किसी प्रभावशाली व्यक्ति का योगदान आपके लिए व्यवसाय संबंधी कुछ नई उपलब्धियां प्रदान करेगा सरकारी सेवारत व्यक्तियों को भी अपने कार्यों में उचित योगदान देने से उच्च अधिकारियों की सराहना प्राप्त होगी जीवन की डोर आपको अपने हाथ में लेनी पड़ेगी जितनी भी कठिनाइयां हो आज आप सब कामों को अंजाम देंगे आज आपने व्यक्तिगत और काम दोनों में प्रगति की कोशिश करेंगे और काफी हद तक सफल भी होंगे पति पत्नी के संबंधों में किसी छोटी सी बात पर तकरार उत्पन्न हो सकती है अपने स्वभाव को सहज बनाकर रखें किसी भी बात को अधिक तूल ना दें सिर दर्द माइग्रेन कैसी दिक्कत रहेगा अत्यधिक धूप और गर्मी में जाने से बचें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग पीला होगा आज आप भगवान विष्णु का पूजन करें लाभकारी होगा

सिंह: आर्थिक मामलों में प्रगति होगी। किसी रिश्तेदार के कारण तनाव मिल सकता है। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में अधिक परिश्रम करना होगा। संयम बरतें। वाणी पर नियंत्रण रखें।व्यवसाय में अगर कुछ नवीनीकरण या विस्तार संबंधी योजना बन रही है तो उस पर अपना ध्यान केंद्रित रखें इसमें उच्चाधिकारियों का भी मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त होगा नौकरी में भी नए अवसर अथवा ऑफर प्राप्त होने के योग बन रहे हैं आज आपको मानसिक तनाव का सामना करना होगा यह तनाव आप खुद के लिए बनाई अति उच्च अपेक्षाओं की वजह से होगा। परिवार में आप जितना भी चाहें लेकिन सभी की चिंता को दूर नहीं कर सकते पति पत्नी के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर तकरार रहेगी परंतु किसी बाहरी व्यक्ति का हस्तक्षेप अपने संबंधों में ना होने दें बदलते मौसम का प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है इसलिए लापरवाही ना बरतें नियमित रूप से व्यायाम व योगा करते रहें
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप गाय को हरा चारा डाले

कन्या: पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। गृह उपयोगी वस्तुओ में वृद्धि होगी। बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा। मधुर संबंध बनेंगे।विद्यार्थी सोशल मीडिया तथा व्यर्थ के कार्यों से ध्यान हटाकर पढ़ाई में लगाएं कार्यक्षेत्र पर कर्मचारियों व सहयोगियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें क्योंकि उनकी किसी हरकत से आपको नीचा देखना पड़ सकता है निवेश संबंधी कार्यों में कोई फैसला लेने से पहले उस पर सोच विचार अवश्य कर लें अपनी कला में करियर को लेकर कुछ कदम आप उठा सकते हैं हर कला को करियर का रूप देने की जिद न रखें परिवार के साथ आज विचारों की सहमति नहीं होगी अपने गुस्से पर काबू करना सीखें पति पत्नी में माधुर्य बना रहेगा अविवाहितों के लिए विवाह संबंधी कोई अच्छा प्रस्ताव आ सकता है गैस व एसिडिटी जैसी हल्की् फुल्की समस्या रहेगी हल्का और सुपाच्य भोजन ग्रहण करें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप श्री सूक्त का पाठ करें लाभकारी होगा

तुला: निजी संबंध प्रगाढ़ होंगे। पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। रिश्तों में मजबूती होगी, लेकिन किसी महिला के कारण तनाव मिल सकता है। व्यवसाय और नौकरी से संबंधित किसी भी कार्य का प्रत्येक महत्वपूर्ण निर्णय स्वयं के द्वारा ही लें क्योंकि काम की क्वालिटी में कमीं आने से खामियाजा आपको ही भुगतना पड़ेगा नौकरी पेशा व्यक्तियों को बॉस व अधिकारियों की नाराजगी भी सहन करनी पड़ सकती हैं अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए सही समय की और प्रतीक्षा ना करें अपने आसपास अपने लक्ष्य से जुड़े लोग या जिनको कुछ कर दिखाने की चाह है ऐसे ही लोग रखें पारिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के मिलने से प्रसन्नता रहेगी तथा आपसी घनिष्ठता और अधिक गहरी होगी पेट से संबंधित समस्या या कमर दर्द जैसी तकलीफ रह सकती है लापरवाही बिल्कुल ना बरतें
आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग गोल्डन होगा आज आप तीर्थ दर्शन करें लाभकारी होगा

वृश्चिक: स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। दांपत्य जीवन में मतभेद हो सकते हैं। स्वास्थ्य एवं प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहें। जीविका के क्षेत्र में आशातीत प्रगति होगी।कामकाज में बहुत अधिक व्यस्तता रहेगी तथा कुछ ठोस और महत्वपूर्ण निर्णय भी लेंगे कार्यों को पूर्णतः गंभीरता से निपटाने की भी कोशिश करें नौकरी में बॉस अथवा अधिकारी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है अपने जीवन में व्यवस्थापन करने में आप कामयाब होंगे किसी महत्वपूर्ण काम की चर्चा उससे संबंधित व्यक्ति से ही करें योग्य पद्धति से किया उपवास और सात्विक जीवन शैली सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाएंगे घर परिवार में खुशी भरा वातावरण रहेगा तथा किसी अविवाहित व्यक्ति की रिश्ते संबंधी बातें भी होंगी पेट दर्द व सिरदर्द जैसी दिक्कत अनुभव हो सकती है ज्यादा गरिष्ठ भोजन खाने से परहेज करें
आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप दूध में चीनी मिलाकर भगवान शिव को चढ़ाएं लाभकारी होगा

धनु: व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा। मैत्री संबंध मधुर होंगे। रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। रचनात्मक कार्यों में आशातीत सफलता मिलेगी।कंप्यूटर तथा मीडिया से जुड़े व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त होंगे आपके काम में आर्थिक प्रगति के साथ आपका सम्मान भी बढ़ेगा नए लोगों से बनी जान पहचान आर्थिक प्रगति के लिए सहायक होगी भागीदार से सहयोग और काम के लिए प्रेरणा भी मिलेगी आप और आपके भागीदार काम को उचित अंजाम देंगे पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी किसी पुराने मित्र के मिलने से मधुर यादें ताजा होंगी त्वचा संबंधी एलर्जी रह सकती हैं पॉल्यूशन तथा पसीने से अपना बचाव करें
आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप भगवान शिव को दूध से स्नान कराएं लाभकारी होगा

मकर: भावुकता में नियंत्रण रखें। आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा। धन, सम्मान, यश कीर्ति में वृद्धि होगी। पारिवारिक संबंध मधुर होंगे।कार्य क्षेत्र में बनाई गई नई नीतियों और योजनाओं पर अमल करें आपकी मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे निकट भविष्य में आपको लाभदायक अनुबंध भी हो सकता है इसके लिए प्रयासरत रहें खुद पर बनाए हुए आत्मविश्वास से ही आप परिवार से जुड़ी समस्याओं का भी हल ढूंढ सकते हैं नया काम आपको अब तक सीखे हुए कौशल को आजमाने का अवसर देगा घर का वातावरण प्रेम व सौहार्दपूर्ण बना रहेगा परंतु किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति की वजह से मानहानि हो सकती हैं इसलिए सावधान रहें ज्यादा तनाव और नकारात्मक विचारों की वजह से मनोबल में कमीं महसूस करेंगे जिसका प्रभाव आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा
आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप चींटियों को आटा डाले लाभकारी होगा

कुंभ: व्यर्थ की उलझनें रहेंगी। पारिवारिक समस्या, चल या अचल संपत्ति के मामले में सावधानी बरतें। रचनात्मक कार्यों में प्रगति होगी। आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी।अपनी योजनाओं व कार्यप्रणाली को किसी के समक्ष जाहिर ना करें कोई इसका दुरुपयोग कर सकता है नौकरीपेशा व्यक्तियों को भी टारगेट पूरा करने के लिए दबाव बना रहेगा काम में नए तरीके आजमाने की जरूरत है। नए तरीके आपको असुविधाजनक लगेंगे लेकिन प्रगति के लिए आवश्यक होंगे मित्रों से हुआ मतभेद दुःख और अकेलापन ला सकता है पति पत्नी के बीच भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से प्रसन्नता रहेगी गले में इंफेक्शन तथा बुखार जैसी स्थिति रह सकती है अपना इम्यून सिस्टम मजबूत बनाकर रखने की जरूरत है मिलने से प्रसन्नता रहेगी गले में इंफेक्शन तथा बुखार जैसी स्थिति रह सकती है
आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग क्रीम कलर होगा आज आप पृथ्वी माता का पूजन करें लाभकारी होगा

मीन: शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में प्रगति होगी, लेकिन अधीनस्थ कर्मचारी या किसी रिश्तेदार के कारण तनाव मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा स्वयं काम निपटाने की कोशिश करें आपको अपनी योग्यता के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल होंगे अजनबी लोगों पर भरोसा करना नुकसानदायक हो सकता है नौकरी में स्थायित्व बना रहेगा आपको शुरुआत फिर से शून्य से करनी होगी यह आपको मिला एक नया मौका होगा इस अवसर को आप किस तरह से इस्तेमाल करते हैं यह भविष्य की दिशा तय करेगा जीवनसाथी व पारिवारिक लोगों का सहयोग आपके मनोबल को बनाकर रखेगा घर में शांतिपूर्ण तथा सुकून भरा वातावरण रहेगा गैस वायु आदि के वजह से जोड़ों में दर्द व बेचैनी जैसी समस्या रहेगी आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें
आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप किसी निर्धन को भोजन कराएं लाभकारी होगा


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वादशी, बुधवार, 10 मार्च 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।

Spaka Newsआज प्रदोष व्रत है यह व्रत करने से शीघ्र ही मनोकामना पूरी होती है और भगवान शिव का अभिषेक करने से समस्त कष्टों से छुटकारा मिल जाता है युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942सूर्योदय 06.15, सूर्यास्त 06.20, ऋतु – बसंत मेष राशि :- आज का दिन शुभ फलदायी […]

You May Like