आइपीएल (IPL) के सीज़न में लोगों का करोड़पति बनने का दौर चला हुआ है। देश भर से कई लोग हर दिन फैंटेसी क्रिकेट गेम्स में टीम बना कर लखपति और करोड़पति बन रहे हैं। ऐसे ही एक बार फिर हिमाचल के एक और युवक की किस्मत चमकी है। युवक ने फैंटेसी गेम एप्प ड्रीम 11 (Dream 11) में टीम बना कर 2 करोड़ रुपये जीते हैं।
ताज़ा मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला का है। जहां एक व्यक्ति फैंटेसी गेम ऐप ड्रीम 11 (Dream 11) पर टीम बनाकर रातों-रात करोड़पति बन गया है।
शिमला जिला के कोटखाई तहसील के तहत बाघी क्षेत्र के राज खौलटा ने ड्रीम इलेवन पर 2 करोड़ रुपये जीते हैं।राज ने बुधवार को चेन्नई और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में टीम बनाई थी, जिसमें वह 833.5 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर रहा। इसमें उन्होंने पथिराना को कैप्टन और अक्षर पटेल को वाइस कैप्टन बनाया था।
नोट: इस खबर के माध्यम से spaka news किसी भी dreem11 को प्रमोट नहीं कर रहा है। अगर कोई पाठक इस तरह की लीग में हिस्सा लेता है तो जोखिम के प्रति वह स्वयं जिम्मेदार होगा।