हिमाचल : निजी विश्वविद्यालय में रैगिंग का मामला, 2 छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज, 6 हुए सस्पेंड

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में संचालित होने वाले एक निजी विश्वविद्यालय से रैगिंग का मामला रिपोर्ट किया गया है। सोलन के एमएमयू MMU में रैगिंग का मामला सामने आया है, इसमें दो छात्रों के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज   ,सोलन के साथ कुमारहट्टी के लाड्डो गांव  में स्थित महर्षि मारकंडेश्वर मेडिकल कॉलेज (एमएमयू ) में एक रैगिंग करने का मामला सामने आया है।

पीड़ित छात्र ने यूनिवर्सिटी एमएस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि जब वह अपनी इंटर्नशिप करने के बाद अपने घर से लौटा तो कुछ सीनियर छात्र अपने कमरे में पार्टी कर रहे थे। इसके बाद उक्त छात्र को उन्होंने कमरे में बुलाया और उसकी रैगिंग ली।

ऐसे में छात्र परेशान होकर अपने कमरे में चला गया। इसके बाद अगले दिन आठ मार्च को जब परिजनों ने युवक से संपर्क करना चाहा तो युवक ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद परिजनों ने वार्डन को फोन किया। पता करने पर वार्डन ने परिजनों को युवक के साथ हुई रैगिंग की जानकारी दी।

इसकी शिकायत परिजनों ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प पर दर्ज करवाई और मामला धर्मपुर थाने में आया। थाना प्रभारी राकेश राय ने बताया कि जांच की जा रही है। विवि प्रबंधन ने आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया है। एंटी रैगिंग कमेटी भी इसकी जांच कर रही है।


Spaka News
Next Post

वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीटों से चुनाव हारे ,जनता ने नकारा

Spaka Newsसीएम चरणजीत चन्नी भदौड़ और चमकौर साहिब दोनों सीटों से हार गए हैं।  जाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की जनता ने विधानसभा चुनावों में नकार दिया है. चन्नी गुरुवार को आए नतीजों में अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं।  Spaka News

You May Like