अंतरिक्ष में पहली बार उगाई गई मूली, नासा ने शेयर की तस्वीर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

वैज्ञानिकों ने पहली बार अंतरिक्ष में मूली की फसल उगाई गई है. 2021 में इसे धरती पर लाया जाएगा. नासा की अंतरिक्षयात्री और फ्लाइट इंजीनियर केट रूबिन्स ने पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में उगाई गई मूली की फसल काटी है. केट ने मूली के 20 पौधों को पैक कर के 2021 में पृथ्वी पर लाने के लिए कोल्ड स्टोरेज में रख दिया है. (Photos: NASA & ISS)
दरअसल, नासा ने ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी दी है. नासा ने इस एक्सपेरिमेंट का नाम प्लांट हेबिटेट-02 रखा है. मूली को स्पेस स्टेशन में उगाने के लिए इसलिए चुना क्योंकि वैज्ञानिकों को विश्वास था कि यह 27 दिन में पूरी तरह तैयार हो जाएगी. मूली की इस फसल में पोषक तत्व भी हैं और यह खाने लायक भी है.

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के ट्विटर पर बताया गया है कि मूली अध्ययन के लिए इस्तेमाल की जाती है क्योंकि ये पौष्टिक और तेजी से उगने वाली फसल होती है. मूली तेजी से उगती है लेकिन हो सकता है इतनी तेजी से न हो.

नासा के मुताबिक, मूली को उगाने में बेहद कम देखभाल की जरूरत पड़ती है. स्पेस के जिस चैम्बर में इसे उगाया जाता है, वहां लाल, नीली और हरी और व्हाइट एलईडी लाइट की रोशनी डाली जाती है ताकि पौधे की ग्रोथ अच्छी हो. अंतरिक्ष में उगाई गई मूली की तुलना फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर में उगाई गई मूली से की जाएगी.

मूली प्लांट हैबिटैट अध्ययन के लिए इस्तेमाल की जाती है क्योंकि ये पौष्टिक होने के साथ तेजी से बढ़ती है और जेनेटिक तौर पर अंतरिक्ष में अक्सर अध्ययन किया जाने वाला पौधा अराबिडोप्सिस के बराबर है. मूली को एडवांस्ड प्लांट हैबिटेट में उगाया जाता है. एडवांस्ड प्लांट हैबिटेट पौधे के शोध के लिए विकास का चैंबर है.


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोमवार, 07 दिसम्बर 2020: जानिए आज का राशिफल

Spaka Newsअगहन कृष्ण पक्ष सप्तमी सोमवार 07 दिसम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है आज आपके सितारे क्या कहते हैं सोमवार का राशिफल युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942सूर्योदय 06.32, सूर्यास्त 05.32, ऋतु – शीत अगहन कृष्ण पक्ष सप्तमी, […]

You May Like